सांसद मनोज तिवारी के घर पर हमला करने वाले गिरफ़्तार

0
208

join  us 9918956492दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी के दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर रविवार रात हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि ये सब एक रोड रेज के बाद हुआ है। मनोज तिवारी ने ट्वीट कर कहा है कि करीब 10 लोगों ने उनके घर पर हमला किया। उनका घर 159 नॉर्थ एवेन्यू है। हालांकि हमले के समय मनोज तिवारी घर पर मौजूद नहीं थे। मनोज तिवारी के मुताबिक यह एक तरीके से जानलेवा हमला है, क्योंकि वह हमलावर तेजी से मनोज तिवारी का नाम लेकर उन्हें गालियां भी दे रहे थे। हालांकि सुबह दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ज्य कुमार और उसके भाई जसवंत के रूप मे हुई है। डीसीपी नई दिल्ली बी के सिह के मुताबिक मनोज तिवारी के घर के पास मोड़ पर एक वैगन आर कार और मनोज तिवारी के स्टाफ की स्कोर्पियो कार की हल्की टक्कर हो गई थी। इसके बाद दोनों में मारपीट हो गई।बाद में वैगन आर कार वाले जो पास में ही रहते हैं, उन लोगों ने कुछ और लोगों को बुला लिया और मनोज तिवारी के स्टाफ पर हमला कर दिया। सभी की पहचान हो गई है। मनोज तिवारी पर हमले जैसी कोई बात नहीं है और न ही इनका मकसद था।


पुलिस का कहना है कि मनोज तिवारी के घर के पास एक मोड़ पर मनोज तिवारी के स्टॉफ की स्कोर्पियो कार और एक वैगनआर कार में मामूली टक्कर हो गई। इसी बात पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। बाकी की तलाश की जा रही है। रात में 1:00 बजे के करीब जब यह वाकया हुआ उस समय मनोज तिवारी अपने घर में मौजूद नहीं थे लेकिन जैसे ही उनके निजी सहायकों ने उन्हें सूचना दी कि 8 से 12 लोगों ने उनके घर पर हमला किया है तो वह फौरन अपने घर पर लौटे और उन्होंने नई दिल्ली के डीसीपी को फोन पर इसकी सूचना दी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here