Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeEducationसवा छह लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी

सवा छह लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी

सवा छह लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी
बोर्ड परीक्षा नकलविहीन कराने पर सरकार का बल
लखनऊ। विश्व की सबसे बड़ी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा में हड़कंप मचा हुआ है। अभी परीक्षा को शुरु हुए चार दिन ही हुए है और ६,३३,२१7 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। गुरुवार को भी १९,८६८ परीक्षार्थी परीक्षा छोड़कर चले गये।
अब तक आजमगढ़ में ३९,६२८, देवरियां में २५,५७८ और वाराणसी में ७७१३ परीक्षार्थी परीक्षा छोड़ चुके हैं।
उप मुख्यमंत्री प्रो.डा.दिनेश शर्मा इस परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए दृढ संकल्प है। उन्होंने इसकी तैयारी पहले ही कर ली थी। उन्होंने खुद गोंडा, जौनपुर और हरदोई में परीक्षा क ेंद्रों का अचानक निरीक्षण किया था।
पहली बार इस परीक्षा में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी हो रही है। इस परीक्षा के १५२१ संवेदनशील और ५६६ अति संवेदनशील केंद्रों पर एसटीएफ व एलआईयू निगरानी कर रही है। सबसे संवेदनशील केंद्र आगरा में है। सभी परीक्षा केंद्रों पर कक्ष निरीक्षकों के मोबाइल जमा करवा लिये जा रहे है। परीक्षा केंद्रों के १०० मीटर की परिधि में अभिभावकों को जाने की मनाही है। परीक्षा केे पहले ही दिन एक प्रधानाचार्य को नकल कराने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है। ६ फरवरी से शुरु हुई परीक्षा के पहले ही दिन एक लाख ८० हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी।
डा.दिनेश शर्मा खुद तीन इस परीक्षा मेें इस साल ६६ लाख ३७ हजार १०८ परीथार्थी इंरोल हुए थे। हाईस्कूल की परीक्षाएं जहां २२ फरवरी को समाप्त हो रही है तो वही इंटर की परीक्षा १२ मार्च तक चलेगी।
सैयद निजाम अली  की रिपोर्ट—————-
—————————————————————————————————————–
9918956492 को अपने मोबाइल में avadhnama news के नाम से सेव करे और अपना नाम जिला हमे व्हाट्सएप्प करें 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular