सब कुछ अचानक हुआ। जब तक कोई कुछ समझता,

0
207

रामपुर (यूपी)l राज्यरानी एक्सप्रेस (22454) के 8 डिब्बे शनिवार को रामपुर के ओस‍ियापुर के पास पटरी से उतर गए। ट्रेन मेरठ से लखनऊ जा रही थी। बताया जा रहा है क‍ि ट्रेन के अंदर अभी कई लोग दबे हुए हैं। उन्हें रेस्क्यू कर बाहर न‍िकाला जा रहा है। वहीं, कई लोगों को बाहर निकालकर हॉस्प‍िटल पहुंचाया गया है। घटना के बाद आसपास के लोग और जीआरपी मौके पर पहुंच गई है। जब तक संभल पाते, डिब्बे पलट चुके थे…- ट्रेन मेरठ से सुबह 4.55 पर रवाना होती है, जो हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई होते हुए दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर लखनऊ पहुंचती है।
– मेरठ से राज्य रानी सुबह करीब 5 बजे रवाना हुई थी। रामपुर से करीब चार किमी पहले अचानक ट्रेन में झटके लगे और डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए।
– ट्रेन में सवार पैसेंजर्स के मुताबिक, सब कुछ अचानक हुआ। जब तक कोई कुछ समझता, ट्रेन के डिब्बे पलट चुके थे। लोग एक दूसरे के ऊपर जा गिरे और मौके चीख पुकार मच गई।
– घायलों की मदद के लिए आसपास के लोग पहुंचे हैं और उन्हें कोच से निकालकर हॉस्पिटल पहुंचाने का काम शुरू कर दिया गया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here