नगर पंचायत सहजनवा के अधिशासी अधिकारी पर योगी के फरमान का नहीं असर,रहते हैं कार्यालय से हमेशा गायब
https://youtu.be/r-NM90kRCiM
*सहजनवा ।* उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का आदेश उनके ही जिले में बेअसर साबित हो रहा है। मुख्यमंत्री का आदेश के बावजूद भी यहाँ अफसरों की मनमानी जारी है। अधिकारी के कार्यालय न आने के कारण जनता की समस्याओं को दूर करना तो दूर उनकी समस्याओं को सुनने वाला कोई नहीं। यह सब सहजनवा नगर पंचायत में इस समय देखने को मिल रहा है।
शनिवार को सहजनवा थाने में समाधान दिवस का आयोजन किया गया था जिसमे सभी विभागों के आला अधिकारी ने समय पर पहुँच कर अपनी उपस्थित दर्ज करा दिया लेकिन नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी अवधेश वर्मा नही पहुंचे।यही नही वह अकसर अपने कार्यालय से भी गायब रहते हैं । चाहे तहसील दिवस हो या थाना दिवस, वह ज्यादातर अपनी जगह एक बाबू को भेजते हैं, जबकि मुख्यमंत्री का फरमान है की अधिकारी समय से कार्यालय आयें और अपने कार्यालय में बैठकर जनता की फ़रियाद सुने, लेकिन लगता है कि मुख्यमंत्री के गृह जनपद में इस अधिकारी को कोई डर नही है।
ऐसे में अब यह सवाल उठता है कि क्या इनके खिलाफ उच्चाधिकारी कोई कार्यवाही करेंगे या नही।
सप्ताह में महज एक-दो दिन ही आते हैं ये अधिकारी*
Also read