शहीद को सैनिक सम्मान के साथ दी गई विदाई

0
279

गोला गोरखपुर। नगर पंचायत गोला के मुक्तिधाम पर गोला थाना क्षेत्र के चन्दौली गांव निवासी पारसनाथ यादव  जो असम राईफल्स मे तैनात थे। उनकी बस दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी शहीद का शव पैतृक गांव में आने पर मंगलवार  दोपहर मे सैनिक सम्मान के साथ दाह संस्कार कर दिया गया। गमगीन भरे माहौल में शव यात्रा में गांव तथा क्षेत्र के लोगो की भारी भीड़ रही।
गोला के चंदौली गांव के 50 वर्षीय पारस नाथ यादव पुत्र स्व. राजवीर यादव असम राईफल्स के जवान थे। वे डीमापुर इम्फाल में तैनात थे। बीते 11तारीख को उनकी दुर्घटना में मृत्यु हो गयी। मंगलवार को सुबह में उनका शव पैतृक गांव पहुंचा।शव के पहुँचते ही गाँव मे मातम छा गया। परिवार वालो का कहना है कि दुर्घटना के एक घंटे पहले उनसे बात हुई  थी।शहीद जवान के दो पुत्र व एक पुत्री है।बड़े पुत्र का नाम विजय कुमार है। जो दुबई मे रह कर नौकरी करता है तथा इस समय  घर पर है।
दुसरे पुत्र का नाम पन्नेलाल यादव है ।वह इन्टर का छात्र  है।पुत्री का नाम पिकी है।दोपहर मे उनकी शव यात्रा मुक्तिधाम पहुंची।  बड़े पुत्र विजय कुमार ने मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया साथ ही कम्पनी के जवानों ने शोक सलामी दिया।इस अवसर पर गोला इंस्पेक्टर एस के सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष  पवन त्रिपाठी, गोला ब्लाक प्रमुख गोला रत्नेश यादव आदि  क्षेत्र के तमाम लोग उपस्थित थे ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here