join us-9918956492—————————————–
अपने व्हाट्सप्प ग्रुप में 9918956492 को जोड़े———————
मेदातां गैस्ट्रो एण्ड लीवर क्लीनिक की तरफ से हुई प्रेस वार्ता लखनऊ मेदांता मेडिक्लिनिक द्वारा पेट एवं लीवर रोग संबंधित बीमारियां जैसे कि एल्कोहलिक लिवर डिसीज़ अल्सरेटिव कोलाइटिस जी आई कैंसर ज्योतिर्लिंग लीवर इत्यादि के इलाज में आई नई जानकारियों पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया
प्रेस वार्ता का सम्बोधन चेयरमैन मेदांता इंस्टिट्यूट ऑफ़ डाइजेस्टिव एवं डिपटोबिलेरी साइंसेस के डॉक्टर रणधीर सूद डायरेक्टर डॉक्टर नीरज शराब एवं एसोसिएट डायरेक्टर डॉ ए आर मिश्रा द्वारा किया गया डॉक्टर सुधा शुध ने जानकारी देते हुए बताया कि लीवर शरीर की सबसे महत्वपूर्ण और बड़ी ग्रंथि है यह पेट के दाहिनी और नीचे की तरफ होता है लीवर शरीर की बहुत सी क्रियाओं को नियंत्रित करता है लीवर खराब होने पर शरीर की कार्य करने की छमता ना के बराबर हो जाती है और लिवर डैमेज का सही समय पर इलाज कराना भी जरूरी होता है नहीं तो यह गंभीर समस्या बन जाती है गलत आदतों की वजह से लीवर खराब होने की आशंका सबसे ज्यादा होती है जैसे शराब का अधिक सेवन करना जी तेल ज्यादा खाना अधिक नमक समाजवादी सबसे पहले लीवर खराब होने के लक्षणों को जानना जरूरी है समय रहते आपको पता हे सही समय पर हो सके वही लीवर लीवर रोग के विशेषज्ञ डॉक्टर नीरज सर आपने बताया लीवर को खराब करने वाले महत्वपूर्ण कारण गंदा पानी पीना शराब का अधिक सेवन करना अधिक मसाले एवं तिल का सेवन करना अनियमित दिनचर्या अनियंत्रित वर्ल्ड शुगर शरीर में कोलेस्ट्रोल की अधिक मात्रा होना वही डॉक्टर एस आर मिश्रा ने बताया कि लीवर खराब होने से शरीर पर यह लक्षण दिखाई देते देने लगते हैं अधिक समय तक जवानी सोना वजन से लगातार कमी होना भूख न लगने की समस्या जमीन होना पेट में गैस बनना शरीर में आलस पन और कमजोर का होना और बड़ा हो जाता है तो पेट में सूजन आने लगती है जिसको आप अक्सर मोटापा समझने की भूल करते हैं |
सतीश संगम की रिपोर्ट———————-
——————————————————————————————————————–
अवधनामा के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडियो के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|
Also read