लखनऊ..
आलमबाग बस स्टेशन पास सरदारी खेड़ा मोड़पर बस और बाइक की भिड़ंत से मोटर साईकिल सवार युवक की मौत। आलमबाग के आंध्र बैक के सामने की घटना। 26 वर्षीय वरुण गिरनानी निवासी आदर्श नगर, टेडी पुलिया की रोडवेज बस से कुचल कर दर्दनाक मौत। मृतक के परिजन रोड जामकर चालक के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही की माँग।