Thursday, May 2, 2024
spot_img
HomeMarqueeराज कुमार सिंह ने पांच लाख का जीवन बीमा और दुर्घटना बीमा...

राज कुमार सिंह ने पांच लाख का जीवन बीमा और दुर्घटना बीमा कार्यक्रम का ए.ऍफ़.टी.बार में किया उद्घाटन

देखे पूरी खबर————– 

ए.ऍफ़.टी.बार में अधिवक्ताओं का पांच लाख का जीवन बीमा और दुर्घटना बीमा कार्यक्रम हुआ शुरू: जनरल सेक्रेटरी, ए.ऍफ़.टी.बी.ए.

राज कुमार सिंह ने पांच लाख का जीवन बीमा और दुर्घटना बीमा कार्यक्रम का ए.ऍफ़.टी.बार में किया उद्घाटन : विजय पाण्डेय

ए.ऍफ़.टी.बार एसोसिएशन, लखनऊ बार के सदस्यों की सुरक्षा के प्रति काफी गम्भीर रुख अपनाते हुए 14 जून 2017 को बार के अध्यक्ष डा. चेत नारायण सिंह ने घोषणा की थी कि बार के सदस्यों का बीमा कराया जायेगा और एक सुरक्षित बार का सृजन करने की दिशा में तेजी से कार्य किया जायेगा इसी दिशा में आगे कदम बढ़ाते हुएए.ऍफ़.टी.बी.ए. ने बार के संस्थापक सदस्य एव पूर्व महासचिव श्री राजकुमार सिंह के द्वारा इसका शुभारम्भ किया गया जिनक स्वागत बार के पूर्व जनरल सेक्रेटरी डी.एस.तिवारी ने किया l श्री सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा की सुरक्षा एक ऐसा विषय है जिसे चेतन समाज किसी भी रूप में नजरंदाज नहीं कर सकता और आज बार का यह कदम जो सदस्यों का जीवन सुरक्षित करने की तरफ बढ़ा है इसके लिए बार के जनरल सेक्रेटरी ने अथक श्रम किया है और अन्य बारों को भी इस दिशा में कदम बढाने की जरूरत है जिससे स्वस्थ अधिवक्ता समाज के निर्माण में सहायता मिल सके l

बार के महामंत्री विजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि अधिवक्ता स्वास्थ्य सुरक्षा और जीवन सुरक्षा हमारी प्राथमिकता में है हम अपने सदस्यों को असुरक्षित वातावरण का सामना नहीं करने देंगे हम पूरी तरह एक सुरक्षित बार के सृजन की दिशा में लगातार प्रयत्नशील रहेंगे l उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में अधिवक्ताओं को उपेक्षित व्यवहार का सामना करना पड़ रहा है सरकार के साथ-साथ अधिवक्ता हितों को साधने वाली संस्थाए भी अधिवक्ताओं के प्रति किसी ठोस योजना को लेकर सामने नहीं आती ऐसा इसलिए होता है क्योंकि अधिवक्ता समाज विखरा है दूसरों के हक़ और अधिकार के लिए तो सरकार से लड़ता है लेकिन अपने हक़ पर वह एकमत नहीं हो पाता है लेकिन हम उसके हितों को साधने के प्रति समर्पित है और कार्य कर रहे है l

वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व जनरल सेक्रेटरी डी.एस.तिवारी ने कहा कि बीमा का कार्य बेमिसाल है इससे अन्य बारों को भी संदेश जाएगा और वह भी आगे बढकर अपने सदस्यों का बीमा कराने के बारे में सोंचेंगी जिससे एक स्वस्थ्य एवं सुरक्षित अधिवक्ता समाज का सृजन हो सकेगा बार के संयुक्त-सचिव पंकज कुमार शुक्ला ने पत्रकारों को बताया कि बार ने पांच लाख रुपए का जीवन सुरक्षा बीमा और दुर्घटना बीमा कराने के साथ-साथ हाथ, पैर, आँख, कान स्थाई-अस्थाई विकलांगता पर भी पांच लाख से लेकर तीन लाख तक का बीमा कराया है जिससे छोटी से लेकर बड़ी चुनौती का सामना हमारा सदस्य आसानी से कर सके l उद्घाटन के मौके पर शैलेन्द्र कुमार सिंह, रोहित कुमार, बार के कोषाध्यक्ष विशाल भटनागर, कार्यकारिणी सदस्या श्रीमती कविता मिश्रा, कविता सिंह, अनुराग मिश्रा, एल्डर कमेटी के पूर्व सदस्य वी.पी.पाण्डेय, कार्यकारिणी सदस्य पारिजात बेलोरा, शमशाद आलम एवं सेना मामलों के विशेषज्ञ कमल कुमार सिंह बिष्ट, पूर्व सचिव डी.के.पाण्डेय, आशीष कुमार सिंह, मनोज कुमार अवस्थी, अंशू गौतम, राजीव गुप्ता ‘आशू’ एवं आलम मौजूद थे l

https://www.youtube.com/watch?v=j3zpe5yTHd4&t=3s


डाउनलोड करें गूगल प्ले स्टोर से avadhnama news app और रहें हर खबर से अपडेट।

  

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular