अवधनामा ब्रेकिंग …….मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक : फ्लीट में चल रही एम्बुलेंस में जीवनरक्षक दवाओं/इंजेक्शन के न होने की खबर
गोरखपुर। दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर आये सीएम योगी आदित्यनाथ के सुरक्षा प्रोटोकॉल में चूक की खबर मिली है।
विश्वस्त सूत्रों के हवाले से खबर है कि मुख्यमंत्री की फ्लीट में चल रही एम्बुलेंस में मानक के अनुरूप जीवनरक्षक दवाएं मौजूद नहीं है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हार्ट अटैक आने पर नसों में खून का थक्का जमने लगता है, इन खून के थक्कों को गलाने के लिए स्ट्रेप्टोकाइनेस इंजेक्शन लगाया जाता है जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफिले में चल रही एम्बुलेंस में मौजूद नहीं है। इसके अलाव कुछ जीवनरक्षक दवाओं/इंजेक्शन की कोल्डचेन भी मेंटेन नहीं है। ऐसी हालत में यदि इन दवाओं/इंजेक्शन की जरुरत पड़ जाये तो भगवान जाने क्या होगा। बताते चलें कि सीएम की फ्लीट में लगी एम्बुलेंस में दवाओं की सप्लाई सीएमओ द्धारा उपलब्ध कराई गई है जबकि सेफ हॉउस में दवाओं की सप्लाई जिला चिकित्सालय गोरखपुर द्धारा की गई है।
इस सम्बन्ध में सुबह 10:39 बजे जब गोरखपुर के सीएमओ रविन्द्र कुमार के मोबाईल पर बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने सीएम के दौरे का ही हवाला देते हुए बिना कोई बात सुने ही फोन काट दिया।
बहरहाल ये जाँच का विषय है कि सीएम की सुरक्षा में यदि इस प्रकार की कोई चूक हुई है तो उसका जिम्मेदार कौन है।
मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक
Also read