माफिया छवि के लोगों को हीरो बनाकर पेश न करे मिडिया : योगी

0
181
join us 9918956492—————————
गोरखपुर जनर्लिस्ट प्रेस क्लब के शपथग्रहण समारोह में जमकर बोले योगी
मीडिया की तारीफ करने के साथ योगी ने की नकारात्मक खबरों से दूर रहने की नसीहत
गोरखपुर को प्रेक्षागृह के साथ मीडिया सेंटर और आर्ट गैलरी की मिली सौगात
मनव्वर रिज़वी
——————
गोरखपुर। लोकतंत्र का सजग प्रहरी मीडिया के बीच में शपथ ग्रहण समारोह में मुझे गोरखपुर जनर्लिस्ट प्रेस क्लब ने आमंत्रित किया और आज नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्य यहां शपथ ग्रहण कर अपने उत्तरदायित्वों के निर्वहन के लिए अपनी एक नई टीम के साथ कार्य करने के लिए सामने आ चुकी है । यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर जनर्लिस्ट प्रेस क्लब के शपथ ग्रहण समारोह में  मुख्य अतिथि के रुप में कही। उन्होंने कहा कि न चाहते हुए भी अपनी भूमिका और समाज के सजग प्रहरी के रूप में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में प्रेस को मान्यता मिली है। मीडिया की विश्वसनीयता बनाए रखने की चुनौती हम सबके सामने हैं। गोरखपुर जनर्लिस्ट प्रेस क्लब सात करोड़ जनता की आवाज़ बना हुआ है। इससे पहले प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का माल्यार्पण करके स्वागत किया जबकि संयुक्त मंत्री धनेश कुमार ने पुष्पगुच्छ देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर शहर की तमाम शख्सियतें भी मौजूद थीं। लगभग आधे घण्टे के अपने भाषण में मुख्यमंत्री ने अपने पहले संसदीय चुनाव से लेकर वर्तमान में मीडिया की भूमिका पर बात किया। उन्होंने कहा की पूर्वांचल की सबसे बड़ी समस्या के बारे में प्रदेश और देश के लोग नहीं जानते थे तब मीडिया के प्रयासों से ही देश और दुनिया को इंसेफ्लाइटिस की भयावहता के बारे में पता चला और उसके बाद मीडिया के सहयोग से इस दिशा में तमाम कार्य किए गए और उसी का परिणाम है कि आज देश के 170 जिलों में फैली इंसेफेलाइटिस की बीमारी का इलाज सिर्फ गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में ही हो पा रहा है। योगी आदित्यनाथ ने जहां अपने संबोधन में किसानों की खुशहाली की बात की वहीं रोजगार के लिए हर साल पांच चीनी मिलों को लगाने की बात भी कही । उन्होंने बताया कि पिछले साल इसी अवधि में गेहूं की खरीद दो लाख मीट्रिक टन की गई थी लेकिन इस बार सरकार ने सीधे किसानों से गेहूं खरीदने का फैसला किया और समर्थन मूल्य से ₹10 प्रति कुंतल ज्यादा गेहूं मूल्य का भुगतान किसान के खाते में सरकार द्वारा किया जा रहा है जिसका परिणाम यह है कि आज पिछले वर्ष की तुलना में तीन गुना लगभग सात लाख मैट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है । मीडिया को नसीहत करते हुए मुख्यमंत्री ने नकारात्मक खबरों से दूर रहने को कहा उन्होंने कहा कि नकारात्मक व माफिया छवि के लोगों को मीडिया हीरो बनाकर हाईलाइट न करे। बिजली की उपलब्धता के बारे में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारे लिए प्रदेश के सभी 75 जिले वीआइपी हैं जबकि पिछली सरकार में सिर्फ चार बीआईपी जिलों को 24 घंटे बिजली मिला करती थी लेकिन अब प्रत्येक जिला मुख्यालय को 24 घंटे, तहसील मुख्यालय को 20 घंटे और ग्रामीण अंचलों में 18 घंटे बिजली आपूर्ति की जायेगी। गोरखपुर शहर को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने एक हजार सीटों वाले नया प्रेक्षागृह देने की घोषणा की जिसमे मीडिया सेंटर और आर्ट गैलरी भी रहेगी। इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने अवंतिका होटल में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की उसके बाद गोरखपुर विश्वविद्यालय पहुंचकर विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया। प्रेस क्लब के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होने के बाद उन्होंने होटल क्लार्क इन में गोरखनाथ ब्लड बैंक की ओर से आयोजित एक संगोष्ठी में भाग लिया इसके बाद रात्रि विश्राम के लिए गोरखनाथ मंदिर के लिए प्रस्थान किया।
5 Attachments

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here