बोर्ड परीक्षाओं के लिए जिले में 95 कालेजों को बनाया गया परीक्षा केंद्र

0
279

जालौन-उरई।22 संवेदनशील व सात अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र चिन्हित*
?हाईस्कूल इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 16 मार्च से शुरू होगी। जिले में इस बार 95 कालेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इनमें से 22 संवेदनशील व 7 अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र चिन्हित किए गए हैं। परीक्षा के दौरान इन केंद्रों में कड़ी चौकसी रखी जाएगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग नकलविहीन परीक्षा कराने की तैयारी में जुट गया है। इसके तहत अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों में स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे। जो परीक्षा के दौरान केंद्र पर मौजूद रह कर बराबर निगरानी करेंगे।
बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। हर व्यवस्था को चाक चौबंद करने का प्रयास माध्यमिक शिक्षा विभाग कर रहा है। ताकि किसी भी तरह से नकलविहीन परीक्षा को कराया जा सके। इसके लिए विभागीय अधिकारियों के साथ ही कर्मी भी लगे हुए है। जिले में नकल के लिए विख्यात केंद्रों पर लगाम लगाने के लिए भी तैयारी की गई है। इसके तहत पूरे जिले से 22 कालेजों को संवेदनशील व 7 परीक्षा केंद्रों को प्रशासन ने अतिसंवेदनशील माना है। इन परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। साथ ही अतिसंवेदनशील केंद्रों में स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए जाएंगे, जो दोनों पालियों में पूरे समय तक मौजूद रहेंगे ताकि किसी तरह की गड़बड़ी की गुंजाइश न रहे। नकल विहीन परीक्षा संपादित कराने के लिए विभाग जीजान से जुटा हुआ है। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र बाबू ने बताया कि परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा जाएगा। केंद्र व्यवस्थापकों की बैठक में सुरक्षा को लेकर भी चर्चा की जाएगी।
*संवेदनशील परीक्षा केंद्र*
– बुंदेलखंड इंटर कालेज कोटरा, महारानी बाई इंटर कालेज एट, वेत्रवती इंटर कालेज जैसारी कला, गंभीर सिंह इंटर कालेज छिरिया सलेमपुर, आरएनटी इंटर कालेज छिरिया सलेमपुर, बाबा दयाल दास इंटर कालेज एंको, दयाराम द्विवेदी इंटर कालेज मऊ खुर्द, दीवान महराज सिंह इंटर कालेज जखा, एमएलबी इंटर कालेज जालौन, मथुरा देवी बालिका इंटर कालेज जालौन, बीआर इंटर कालेज इंटर कालेज सिरसा कलार, अभिमन्यु इंटर कालेज कैलाश नगर, राजकीय बालिका इंटर कालेज बाबई, राजकीय मुमताज इंटर कालेज कदौरा, चौ. शंकर सिंह इटर कालेज दमरास, जेएनपी इंटर कालेज रेढ़र, रसकेंद्री देवी इंटर कालेज ऊमरी, जावाहर इंटर कालेज गोहन, राजकीय बालिका इंटर कालेज गोहन, जयदुर्गा उच्चर माध्यमिक विद्यालय रजपुरा, काशी प्रसाद उपाध्याय बालिका इंटर कालेज कुठौंदा
*अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र*
– जनता इंटर कालेज एट, राजकीय इंटर कालेज सैदनगर, जनता सनातन धर्म इंटर कालेज कुठौंद, दयाराम द्विवेदी इंटर कालेज मऊ खुर्द, नेहरू औद्यौगिक इंटर कालेज सरसई, स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज ईगुई, श्रीकृष्ण इंटर कालेज पिरौना

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here