बॉर्डर पर पूरी रात बिकता है अवैध तरीके से शराब

0
144
वाराणसी चंदौली बॉर्डर पर पूरी रात बिकता है अवैध तरीके से शराब
हम आपको बता दे की योगी सरकार का दावा था की अवैध तरीके से शराब बेचने वालो के ऊपर शिकंजा कसा जाएगा लेकिन फिर भी शराब माफिया सुधरने का नाम नहीं ले रहा है ऐसे में अबतक अवैध तरीके से यह शराब बेचने वालो का जे के न्यूज़ की टीम ने यह तीसरा खुलाशा किया है मगर सवाल यह उठता है की वाराणसी चंदौली बॉर्डर पर शराब का काला कारोबार करने वाले लोगो की धरपकड़ करेगा कौन यह शराब का कारोबार करने वाले रात के अंधेरो में पड़ाव चौराहे के समीप एक अंग्रेजी शराब का दुकान तो जरूर है मगर यहाँ रात के अंधेरो में शराब पिने वाले शौकीनों का जमावड़ा पूरी रात रहता है| बस एक आवाज देने पर खिड़की से खोलकर ब्लैक रेट में आपको मनचाहा ब्रांड का शराब मिल जायेगा ऐसे में अगर बात की जाए तो यहां से 10 कदम की दुरी पर पुलिस पिकेट है लेकिन बात बॉर्डर की जब फस जाए तो पुलिस वाले कानून हाथ में भले ही ना ले मगर शराब माफियाओं द्वारा कानून व योगी सरकार के फरमान को ठेंगे पर रखकर अवैध शराब की  दुकानदारी पूरी रात करते हैं इनके सेहत पर कोई असर नहीं पड़ता है|………………………………………………………………………………………………………………………………………………………किसी प्रकार का विज्ञापन तथा हमारे ऑनलाइन न्यूज़ चैनल से जुड़ने के लिए संपर्क करे 9918956492-बृजेन्द्र बहादुर मौर्या
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here