फोन खो गया हो तो ऐसे लगाएं IMEI नंबर का पता – 

0
88

join us-9918956492———–
फोन को रजिस्टर करना हो या इंटरनेट पर उसे बेचना हो। अक्सर ऐसे में फोन के IMEI नंबर की जरुरत पड़ती है। अगर कभी फोन चोरी हो जाए तो उसकी पुलिस में रिपोर्ट करवाने के लिए भी IMEI नंबर लिखवाना पड़ता है। इससे आपको IMEI नंबर की महत्ता तो पता चल ही गई होगी।

यूं तो यह नंबर फोन के बॉक्स पर भी मौजूद होता है, लेकिन अक्सर लोग बॉक्स संभाल के नहीं रखते और बाद में इस कारण परेशानी उठानी पड़ती है। हम आपको बताते हैं की किस तरह आप अपने फोन के IMEI नंबर का पता लगा सकते हैं।

यह होता है IMEI नंबर –

IMEI यानि International Mobile Station Equipment Identity एक यूनिक नंबर होता है। इसे आधिकारिक तौर पर बेचे गए हर हैंडसेट के साथ उपलब्ध कराया जाता है।

फोन चोरी होने के बाद पुलिस भी इस नंबर से ही आपका फोन ढूंढ सकती है। इसी नंबर से पुलिस आपके चोरी हुए फोन को ब्लैकलिस्ट कर सकती है, जिससे फोन का गलत इस्तेमाल ना किया जा सके।

IMEI नंबर का संबंध सिम स्लॉट से होता है। इसी कारण से ड्यूल सिम फोन के दो IMEI नंबर होते हैं। फोन के अलावा हर उस गैजेट का IMEI नंबर होता है जिसमे सिम का प्रयोग किया गया हो।

ऐसे पता लगाएं क्या है आपका IMEI नंबर –

USSD कोड के जरिये – 

अपने फोन का IMEI नंबर पता लगाने का सबसे आसान तरीका है USSD कोड। यह कोड लगभग सभी फीचर फोन और स्मार्टफोन्स पर काम करता है।

सबसे पहले अपने फोन पर *#06# डायल करें।

इसके बाद फोन की स्क्रीन पर IMEI नंबर दिखने लगेगा।

इस नंबर को नोट कर के सुरक्षित रख लें।

फोन की सेटिंग्स से करें पता –

एंड्रॉयड फोन का तरीका – 

एंड्रायड फोन पर IMEI नंबर जानने के लिए सेटिंग्स में जाएं।

इसके बाद अबाउट में जाकर IMEI में चलें जाएं।

इसके बाद स्टेटस पर टैप करें और स्क्रीन को नीचे की ओर स्क्रॉल करके IMEI नंबर पता लग जाएगा।

आईफोन का तरीका –

आईफोन पर IMEI पता लगाने के लिए सीटिंग में जाएं।

इसमें जनरल को चुनें।

इसके बाद अबाउट में जाएं। इसके बाद आपको स्क्रीन पर IMEI नंबर दिख जाएगा।

फोन खो गया हो तो ऐसे लगाएं IMEI नंबर का पता –

अगर आपके पास फोन का बॉक्स या बिल में से कुछ भी है तो आपको इस नंबर का पता आसानी से लग जाएगा। हर फोन के रिटेल बॉक्स ओर बिल दोनों पर ही IMEI नंबर दिया होता है।

https://www.youtube.com/watch?v=5_-byR-rYEE


अवधनामा के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडियो के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here