पुश्तैनी जमीन व आरामशीन के बटवारे को लेकर भाइयो ने की मारपीट

0
252
join us 9918956492
 टाण्डा अम्बेडकरनगर।थाना हंसवर क्षेत्र के कटोखर चौराहे पर पुश्तैनी जमीन व आरा मशीन के बटवारे को लेकर एक भाई ने अपने पुत्रो के साथ दूसरे भाई के घर में घुस कर मारपीट व तोड़ फोड़ किया जिसमे दोनों लोगो के 5 नामजद व अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
         मुकदमा वादी मुशीर अहमद पुत्र अब्दुर्रहमान ने बताया की पुश्तैनी जमीन व आरा मशीन के बटवारे के विवाद को लेकर उसके भाई मोहम्मद असलम व भतीजा मोहम्मद आज़म 3 अन्य लोगो को लेकर मेरे घर में घुसकर मुझे व परिवार के लोगो को मार पीट कर गाली देते हुए घर के सामानों को तोड़ डाला ।
     इस मामले में मुशीर अहमद की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 53/17 धारा 147,452,323,504,506.427 आईपीसी का मुकदमा दर्ज किया गया है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here