Saturday, May 4, 2024
spot_img
HomeMarqueeपुराने लखनऊ में लोगों के घरों में जाकर खुद मुलाकात करते डीजीपी...

पुराने लखनऊ में लोगों के घरों में जाकर खुद मुलाकात करते डीजीपी सुलखान सिंह

BRIJENDRA BAHADUR MAURYA——
शांतिपूर्वक निपटेंगे लखनऊ के जुलूस डीजीपी
फ़ोटो- पुराने लखनऊ में लोगों के घरों में जाकर खुद मुलाकात करते डीजीपी सुलखान सिंह
लखनऊ- बुधवार को उत्तर प्रदेश के डीजीपी सुलखान सिंह के साथ  एसएसपी दीपक कुमार,आईजी रेंज,तथा डीआईजी रेंज सहित पुलिस के अन्य आला अधिकारियो के साथ पुराने लखनऊ के संवेदनशील इलाकों का दौरा किया डीजीपी सुलखान सिंह ने पत्रकारों को बताया सुरक्षा के लिए आज से रमजान की तैयारियां बहुत व्यापक स्तर पर कर ली गई है लखनऊ के साथ-साथ अन्य सभी जिलो में भी त्यौहारों को लेकर विशेष प्रबंध किए गए हैं सभी जिलों के पुलिस के आला अधिकारियों को सख्त हिदायत दे दी गई है कि त्योहारों के मद्देनजर किसी भी प्रकार का शांति भंग ना हो सके । राजधानी में होने वाले प्रधानमंत्री की अगुवाई में योग दिवस को लेकर डीजीपी ने बयान दिया कि योग दिवस कार्यक्रम में 51 हज़ार से अधिक लोग शामिल होंगे’,प्रधानमन्त्री की सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार हो चुका है और उनकी सुरक्षा व्यवस्था नियमानुसार रहेगी। आयोजन में शामिल होने वाली 51 हजार की भीड़ के लिए बैठने से लेकर मूवमेंट तक के लिए पूरा खाका तैयार है जिसमें  ट्रैफिक का विशेष रुप से प्रबंध किया गया है । यूपी में हुए हाई अलर्ट को लेकर डीजीपी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में किसी भी संवेदनशील घटना से निपटने के लिए टीम तैयार है अभी तक कहीं लखनऊ के विभिन्न स्थानों पर निकलने वाले जुलूस के लिए व्यापक स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था बना दी गई है जो किसी भी स्थिति में निपटने के लिए तैयार है। डीजीपी ने पुलिस के आला अधिकारियों के साथ ही पुराने लखनऊ के जगह-जगह रास्तों पर निरीक्षण किया और अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि त्योहारों के मद्देनजर किसी भी प्रकार की लापरवाही ना होने पाए।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular