join us-9918956492———-
प्रधानमंत्री बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार अपने गृहनगर वडनगर पहुंचे हैं. पीएम मोदी अपने स्कूल बीएन हाईस्कूल भी पहुंचे.
उन्होंने गाड़ी से उतरकर सबसे पहले अपने स्कूल की माटी को छूकर नमन किया. पीएम मोदी ने स्कूल की मिट्टी से अपने माथे पर तिलक भी लगाया. स्कूल के सामने भारी भीड़ जुटी हुई थी.
स्कूल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साथ पढ़े डॉ. सुधीर जोशी ने भी पुराने दिनों की यादें ताजा कीं. उन्होंने बताया कि वह और मोदी प्राइमरी से ही साथ पढ़े थे. मोदी स्कूल के बाद चाय की दुकान में अपने पिता की मदद करने के लिए जाते थे. वह स्टूडेंट और टीचर की सारी समस्याओं का हल निकाल लेते थे.
स्कूल में क्लास-11 में पढ़ाई कर रहे एक छात्र साहिल खान पठान ने कहा, “हमें मोदी जी पर गर्व है. वह मेरे घर के बगल में ही रहा करते थे. आज वह देश के प्रधानमंत्री हैं.” मोदी के संबोधन से पहले कुछ छात्र और स्कूल स्टाफ टीवी के पास जमा हो गए.
स्कूल के अध्यापक एन आर उपाध्याय ने कहा, पंडित नेहरू के बाद वह पहले पीएम है जो अध्यापकों को इतना सम्मान देते हैं.
पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर स्कूल के बाहर मीडिया और लोगों का जमाव होना लाजिमी है लेकिन स्कूल ने एक एडवाइसरी जारी की है. इस एडवाइजरी में स्कूल के अध्यापकों, बच्चों और मीडिया से अपील की गई है कि वें स्कूल की नियमित पढ़ाई में बाधा नहीं डालें. स्कूल में 18 सितंबर से परीक्षा भी होने वाली है.
गुरुवार को मोदी के दौरे के मद्देनजर एक डिश एंटीना और कैमरे लगाए गए थे लेकिन बारिश की वजह से कैमरे और एंटीना खराब हो गए हैं. शुक्रवार को परिसर में एक एलसीडी टीवी लगाई गई.