Sunday, April 28, 2024
spot_img
HomeMarqueeपरिवार में विघटन न होता तो प्रदेश में सपा की सरकार होती:शिवपाल...

परिवार में विघटन न होता तो प्रदेश में सपा की सरकार होती:शिवपाल सिंह*

panch dev yadav

परिवार में विघटन न होता तो प्रदेश में सपा की सरकार होती:शिवपाल सिंह

लखनऊ।जीएसटी लागू होने से उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश मे बेरोजगारी,महंगाई बड़ेगी।जनता ने जिस उम्मीद के साथ देश और उत्तर प्रदेश भाजपा को वोट देकर सरकार बनाई थी।यह सरकार उसके विपरीत काम कर रही है।पूरे देश का नौजवान,किसान परेशान है।चुनाव में किये हुए जनता से वादों पर यह सरकार खरी नही उतर रही है।कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है।पूरे राज्य में हत्या,लूट,डकैती,महिला के साथ हो रहे अपराध चरम पर जा पहुंचा है।घरों से बिजली गायब है,नहरों से पानी गायब है।उक्त बातें समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने मलिहाबाद कसमण्डी में ज्ञानदीप इण्टर कालेज में आयोजित अपने स्वागत समारोह को सम्बोधित करते हुए कही।शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि यह बात सही है कि हमारी सरकार और हम लोगों में बिखराव व विघटन न होता तो निश्चित है कि उत्तर प्रदेश में आज भी समाजवादी पार्टी की सरकार होती।प्रदेश में चेकिंग के नाम पर पुलिस जनता परेशान कर अपमानित कर लूट रही है।पार्टी माननीय नेता मुलायम सिंह और मेरा अपमान किया गया।जहां बड़ों को अपमानित किया जाता है।वहाँ का नतीजा अच्छा नही होता है।उसी का नतीजा है कि पार्टी प्रदेश में 225 से सिमट कर 47 सीटों पर आ गयी।अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह घमंड का नतीजा है।घमंड किसने किया यह आप सभी लोग जानते हो।यदि नेता जी के निर्देश पर बनाये जा रहे महागठबन्धन को मान लिया जाता तो नतीजा कुछ और होता।हम नई पार्टी बना सकते थे लेकिन नही बनाया।आज भी कुछ नही बिगड़ा है।अखिलेश ने जो कहा था कि तीन महीने बाद नेता जी को अध्यक्ष पद सौंप देंगें।वह भी पूरा नही किया।अभी भी चेत जाएं।हमारी पार्टी में कुछ चापलूस लोग आ गये हैं।जो गलत काना फूसी करके गुमराह कर रहे हैं।हवा उड़वा दी कि मैं सीएम बनना चाहते हैं।यदि मुझे मुख्यमंत्री बनना होता तो हम 2003 में ही बन गये होते।जब नेता जी दिल्ली में थे और हम लोगों ने प्रदेश में तोड़फोड़ कर नेता जी के नेतृत्व में सरकार बनाई थी।उस समय तो जो विधायक तोड़े थे वह भी मेरे साथ थे।चाहता तो सीएम बन जाता।इंसान को अपनी जुबान पर भरोसा करना चाहिए।बात विवाद तो परिवार,पार्टी में होता रहता है।आपस मे बैठ कर बात कर लेनी चाहिए।हमने तो सिर्फ यही विरोध किया था कि जो लोग सरकार और पार्टी संगठन में है वह गलत काम ना करें,जिससे सरकार और पार्टी की छवि खराब हो।इसी में काना फूसी करने वाले लोग शक्रिय हो गये थे।मैंने तो कहा था कि हम संगठन में रहकर ही काम करेंगे।लेकिन लोगों को घमंड आ गया।वह घमंड उनका चूर हो गया।जो पेड़ फल देता है वह झुकता है।सबका सम्मान होता तो प्रदेश में सपा की सरकार बनी होती।नेता जी का सम्मान होना चाहिए।हम अन्याय किसी के साथ नही होने देंगे।यदि किसी के साथ अन्याय होगा तो हम सड़क पर उतर कर संघर्ष करेंगें।इससे पहले शिवपाल सिंह यादव का चौक में कालीचरण डिग्री कालेज छात्र संघ के पूर्व क़ध्यक्ष राज कुमार सिंह राजा,मन्नू यादव,मछली मण्डी दुबग्गा मोहम्मद असलम,मोहम्मद सलमान,अंधे की चौकी पर राजू यादव,दशहरी चौराहा पर युवा नेता मनीष यादव द्वारा आयोजित समाजवादी सदस्यता शिविर में शिवपाल सिंह पहुंचे जहां मनीष यादव ने जोरदार स्वागत किया।झखरबाग चौराहा पर प्रधान हरिशंकर यादव,डॉ मनीष यादव के नेतृत्व में जनता ने फूल मालाओं से स्वागत किया।हलुवापुर गांव में दिनेश सिंह भौकाली,आशीष मिश्रा ने रोक कर स्वागत किया।समारोह को मुख्य रूप से पूर्व एमएलसी कुँवर उदय प्रताप सिंह,पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री राजेश यादव,इंजीनियर अरविंद सिंह,युवा नेता मनीष यादव,यूथ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल वर्मा,सन्तोष यादव,पन्नालाल रावत,विधानसभा अध्यक्ष मलिहाबाद सुरेश चंद्र यादव,आमिर खान,प्रधन हरिशंकर यादव,दिनेश सिंह भौकाली सहित आदि ने सम्बोधित किया।सभा के बाद शिवपाल सिंह यादव ने आम और विभिन प्रकार के व्यंजनों का स्वाद लिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular