Saturday, April 27, 2024
spot_img
HomeNationalपटाखे जलाने के सम्बन्ध में सुप्रीम कोर्ट ने जारी किये निर्देश, उलंघन...

पटाखे जलाने के सम्बन्ध में सुप्रीम कोर्ट ने जारी किये निर्देश, उलंघन करने वालो को…

Sunplus Corp.

सुप्रीम कोर्ट ने पूरे देश में पटाखे बेचने और जलने के सम्बन्ध में केंद्र और राज्य सरकार को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. कोर्ट ने स्पष्ट रूप से कहा है कि अगर इनका पालन नहीं होता है तो इसे सीधे कोर्ट की अवमानना माना जाएगा.

आपको बता दें कि इस मामले की सुनवाई कर रहे जस्टिस एके सीकरी और जस्टिस अशोक भूषण ने दलील पूरी होने के बाद फ़ैसला 28 अगस्त को सुरक्षित रख लिया था.

वहीं सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने देशभर में पटाखों की बिक्री पर बैन का विरोध किया था. केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा-पटाखों के उत्पादन को लेकर नियम बनाना बेहतर कदम है. एल्युमिनियम और बेरियम जैसी सामग्री का इस्तेमाल रोकना सही होगा. तमिलनाडु सरकार, पटाखा उत्पादकों और विक्रेताओं ने सुप्रीम कोर्ट से कहा- बिना किसी ठोस वैज्ञानिक रिसर्च के कोर्ट ने पिछले साल दिल्ली में पटाखों की बिक्री रोक दी थी. इससे लाखों लोगों का रोजगार प्रभावित हुआ. प्रदूषण के लिए पटाखों से ज्यादा कई अन्य चीजें जिम्मेदार हैं.

  • सुप्रीम कोर्ट ने कम एमिशन (कम प्रदूषण फैलाने वाले) पटाखों को ही बेचने और जलाने की इजाजत दी है.
  • सिर्फ लाइसेंसधारी वाले ही पटाखे बेचे जा सकेंगे. इसके साथ ही ऑनलाइन पटाखों की बिक्री पर भी रोक.
  • कोर्ट ने कहा कि ऑनलाइन बेचने पर अवमानना माना जाएगा.
  • पटाखों की बिक्री से जुड़े ये निर्देश सभी त्योहारों तथा शादियों पर भी लागू होंगे.
  • दीवाली के अवसर पर पटाखे रात को 8 बजे से 10 बजे के बीच ही चलाए जा सकेंगे.
  • सुप्रीम कोर्ट के अनुसार, यह समयसीमा पूरे देश पर लागू होगी.
  • इस आदेश पर अमल करने के लिए हर इलाके का SHO जवाबदेह होगा.
  • अगर आदेश का पालन नहीं हुआ, तो SHO को निजी तौर पर कोर्ट की अवमानना का दोषी माना जाएगा.
  • त्यौहार और शादियों में रात 8 बजे से 10 बजे तक पटाखों की इजाजत दी गई है.
  • क्रिसमिस और नए साल पर रात में 11.55 से 12.30 तक ही पटाखे जलाए जा सकते हैं.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular