join us 9918956492……………………
नगर पालिका टाण्डा में फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र के आधार पर हो रही है ठेकेदारी
टाण्डा अम्बेडकरनगर ।नगर पालिका परिषद टाण्डा में ठेकेदारी करने के लिए अगर आपके पास अनुभव नहीं है तो आप परेशान न हो बल्कि किसी भी निर्माण विभाग से फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र प्राप्त कर नगर पालिका टाण्डा में ठेकेदारी कर सकते है।
नगर पालिका परिषद टाण्डा में केवल निर्माण कार्यो में ही धांधली नहीं है बल्कि यहाँ पर ठेकेदारी करने वाले ठेकेदार भी अपने कागजो में हेराफेरी कर रहे है यहाँ पर ज्यादातर ठेकेदार फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र के आधार पर ठेकेदारी कर रहे है इसका खुलासा नगर पालिका टाण्डा के सभासद कमरुज्जमाँ ने करते हुए बताया की नगर पालिका टाण्डा में फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र के आधार पर लोग ठेकेदारी कर सरकारी धन की बन्दर बाँट कर रहे है जिसकी शिकायत भी जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर से की गई थी जिसमे नायब तहसीलदार को जाँच भी सौपी गई थी सूत्रो द्वारा ज्ञात हुआ है की जाँच में ज्यादातर ठेकेदारो का अनुभव प्रमाण पत्र फर्जी मिला है लेकिन नायब तहसीलदार दबाव के कारण अभी तक उक्त जाँच की रिपोर्ट जिलाधिकारी को नहीं सौंप सके है लेकिन देखना यह है की यह जाँच रिपोर्ट जिलाधिकारी तक पहुँचती है या फिर दबाव के कारण ठण्डे बस्ते में चली जाती है।