नगर निगम ने करवाया नि:शुल्क नेत्र परीक्षण

0
149

ABHISHEK CHATURVEDI………………….
नगर निगम ने करवाया नि:शुल्क नेत्र परीक्षण
150 लोगों ने करवायी अॉखों की जांचे

लखनऊ । राजधानी में नगर निगम कर्मचारी संघ के तत्वावधान में सोमवार को नगर निगम के हॉल में नेत्र शिविर का निःशुल्क आयोजन आईकेयर डाॅट काम आरियंटल शॉप द्वारा किया गया। इस दौरान लगभग 150 लोगों का निःशुल्क परीक्षण करने के बाद उन्हे ऐतिहात बरतने तथा आॅखों की सुरक्षा की विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान डाॅ. शिवम त्रिपाठी और टीआर आप्टो यूनूफ खाॅ ने आने वाले लोगों का पंजीयन कर उनका परीक्षण कर उन्हें उचित सलाह दी। शिविर का उद्धाटन जोनल अधिकारी जोन एक अशोक सिंह, पशु चिकित्साधिकारी डाॅ. अरविन्द्र राॅव, अधीक्षक अधिष्ठान दिनेश वर्मा की उपस्थित में हुआ। इस दौरान डाॅत्र. शिवम त्रिपाठी ने कहा कि गर्मी के दौरान आम तौर से मोतियाबिंद, अपवर्तक त्रुटि, आँख की जन्मजात असंगति, ऑप्टिक एट्रॉफी, कॉर्निअल रोग, कांचबिंदु, रेटिनल रोग, एम्ब्लिओपिक जैसी आॅखों की बिमारियां आम है। जैसे ही आॅखों में किसी प्रकार की दिक्कत हो, चिकित्सक से अवश्य सलाह ले। उन्होनेे बताया कि वर्तमान में लगभग 3.7 करोड़ लोग दृष्टिहीन हैं एवं 12.4 करोड़ लोग गंभीर रूप से दृष्टि-विकार से पीड़ित हैं। दृष्टिहीनता उत्पन्न करनेवाली स्थितियों के बचाव या त्वरित उपचार से 80 प्रतिशत मामलों में अन्धवत्व से बचा जा सकता है। विश्व के नब्बे प्रतिशत दृष्टिहीन लोग विकासशील देशों में रहते हैं।विश्वभर के दृष्टिहीनों में दो-तिहाई से अधिक महिलाएं हैं। विश्व के एक-चैथाई दृष्टिहीन लोग भारत में रहते हैं। अर्थात, 9-12 लाख लोग लगभग 70 प्रतिशत दृष्टिहीन लोग भारत में ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं जहां आँखों की अच्छी देखभाल उपलब्ध नहीं है। इस दौरान नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष आनंद वर्मा ने कहा कि जब शासकीय सेवक शारीरिक एवं आर्थिक रूप से परिपूर्ण होगा तो वह अपनी कार्यक्षमता का बेहतर प्रदर्शन कर सकेगा। उन्होंने इस दौरान सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार को प्रतिवर्ष अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य और नेत्र परीक्षण के निःशुल्क शिविर का आयोजन कराये ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here