नगर निकाय चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेगी मोमिन अंसार सभा

0
221

Join us 9918956492
नगर निकाय चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेगी मोमिन अंसार सभा

प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया फैसला
लखनऊ। राजधानी के जयशंकर सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में मोमिन अंसार सभा के राष्ट्रीय अध्य्क्ष मोहम्मद अकरम अंसारी ने कहा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में विधानसभा चुनाव 2017 में मोमिन अंसार सभा की भूमिका पर समीक्षा की गई है जिसमें मोमिन अंसार सभा के पदाधिकारियों द्वारा की गई मेहनत पर संतोष जताया गया की सभी जिला नगर तथा कस्बों के पदाधिकारियों ने अपने अपने क्षेत्रो में बहुत मेहनत की तथा रोजगार शिक्षा सुरक्षा पाने के लिए वोट कराया गया जिसमें समाज एकजुट हुआ

https://youtu.be/5ddl3Ha2k2M

इसके साथ प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी नगर निगम चुनाव 2017 में मोमिन अंसार सभा पार्षद,चेयरमैन,मेयर पद के लिए अपने समर्थित प्रत्याशियों को चुनाव में उतारेगी और इसी के साथ अच्छे समाजसेवी प्रत्याशियों को समर्थन देकर सदन में भेजने का काम करेगी जिससे की अच्छी और साफ छवि कि लोग जीत कर आए और समाजवाद देश की सेवा करें।मोमिन अंसार सभा वर्षों से मेहनत कर रही है कि समाज को एकजुट कर के पिछड़े वाद दबे कुचले समाज को चाहे वह किसी धर्म या जाति के हो उसे रोजगार शिक्षा स्वास्थ्य से जोड़ा जाए और केंद्र व राज्य सरकार से इन के उत्थान के लिए मदद करवाई जाए, ऐसी पॉलिसी बनाई जाए जिससे गरीब तरक्की कर सके क्योंकि मोमिन अंसार सभा का ऐसा मानना है कि जब देश की सबसे निचले पायदान का नागरिक सुरक्षित होगा तो रोजगार से जुड़ा होगा तो ही देश तरक्की कर सकेगा।प्रदेश कार्यकारिणी में अपने विचार रखने वाले प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष हाफिज रफीक अहमद, मोहम्मद इकराम अंसारी,मोहम्मद नसीम अंसारी प्रदेश महामंत्री,डॉक्टर मोहम्मद आतिफ कानपुर, अयूब अंसारी जालौन,जियाउर रहमान अंसारी बनारस,मेराजुद्दीन अंसारी मेरठ,जिया उद्दीन अंसारी शाहजहांपुर, नसीम उद्दीन अंसारी सीतापुर,महबूब आलम बाराबंकी, रईस अहमद लखनऊ, सफीक अंसारी उन्नाव,लियाकत अली हरदोई, कमरुज्जमा गाजीपुर,एहसानुल्लाह इलाहाबाद, मशरूफ अहमद गोंडा, जकी अहमद मऊ,फुरकान अंसारी मुजफ्फरनगर,मोमिन अंसार अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष इसरार अहमद महामंत्री खुर्शीद इकबाल,हारुन रैनी,प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश में मोमिन राइन सभा, सुलेम प्रदेश अध्यक्ष मोमिन हलवाई सभा,इमरान अहमद राजू व रिजवान उमर ने अपने विचार रखे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here