दिन में नहीं उतरेंगे विमान

0
232

वाराणसी|जिले के बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दिन में जहाजों की उड़ान पर फिलहाल रोक दी गई है। यह प्रतिबंध 31 मई तक जारी रहेगा। यह जानकारी एयरपोर्ट एथारिटी के निदेशक आरके वर्मा ने मीडिया से रूबरू होकर बताईवर्मा ने बताया कि बाबतपुर एयरपोर्ट के रनवे पर रीकार्पेटिंग का कार्य चल रहा है। इसके चलते 31 मई तक बाबतपुर हवाई अड्डे का रनवे सुबह 10:00 से सायं काल 6:00 बजे तक बंद रहेगा।

सभी उड़ाने दो शिफ्ट में संचालित हो रही हैं। पहली शिफ्ट सुबह 6:00 से दिन के 10:00 बजे तक और दूसरी शिफ्ट सायं 6:00 से 10:00 बजे तक है। उन्होंने बताया कि बहुत आवश्यक पड़ने पर कोई चार्टर प्लेन आता है तो उसकी लैंडिंग व टेकऑफ कराई जा सकती है लेकिन
किसी विशेष परिस्थिति में यह प्रक्रिया की जा सकती है

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here