डॉ अम्मार रिज़वी ने की राज नाथ से मुलाक़ात , बोले जल्द शुरू हो मदीने और  नजफ़ की उड़ान 

0
201

डॉ अम्मार रिज़वी ने की राज नाथ से मुलाक़ात ,

बोले जल्द शुरू हो मदीने और  नजफ़ की उड़ान
लखनऊ : पूर्व मंत्री डॉ अम्मार रिज़वी ने आज केंद्रीय मंत्री राज नाथ सिंह से लखनऊ स्थित उनके सरकारी आवास पर मुलाक़ात कर मुसलमानों  के मसाएल पर चर्चा की इस चर्चा में उह्नोनी देश में मुसलमानों के उत्थान और शसक्तीकरण के लिए कहा।  डॉ रिज़वी ने कनेद्रिय मंत्री को यह भी अवगत कराया कि उत्तरप्रदेश का लाखों मुसलमान हर साल पवित्र यात्रा के लिए सऊदी अर्ब और इराक जाता है लेकिन लखनऊ से इराक के लिए कोई सीधी उड़ान नहीं है जिससे कि उसे काफी है उन्होने कहा कि एयर इंडिया सीधी उड़ान की व्यवस्था कर सकती है किसी तकनीकी या अन्य कठिनाई अगर है तो वह किसी अन्य एयरलाइन्स से वार्ता कर सीधी उड़ान की व्यवस्था भी करने का कष्ट करें।  डॉ रिज़वी मंत्री राज नाथ सिंह से कहा कि अगर हफ्ते में तीन रोज़ भी सऊदी और इराक (नजफ़ ) की सीधी उड़ान की व्यवस्था हो जाए तो इससे काफी फायदा और सुविधा श्रद्धालुओं को मिलेगी।
डॉ अम्मार रिज़वी ने बताया की उनकी बात सुनने के बाद तुरंत राजनाथ सिंह ने नागरिक उड्डयन मंत्री एवं सचिव से फ़ोन पर वार्ता की और कहा की इस दिशा में शीघ्र अति शीघ्र कार्रवाई कर प्रदेश की जनता को हो रही असुविधा का निदान करें. उनहोंने विश्वास जताया की जल्द ही लखनऊ से मदीना और जंफ की सीधी उड़ान शुरू होगी।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here