डीजीपी के आदेशो को नही मानती मलिहाबाद पुलिस

0
193
join us 9918956495
नही थम रहा मलिहाबाद मे चोरियों का शिलशिला।
डी जी पी के आदेशो को नही मानती मलिहाबाद कोतवाली पुलिस
 चोरी की रिपोर्ट कोई भुक्तभोगी लिखाने थाने जाता है।तो मुंशी कहता है कि पहले अपना सामान खोज लो फिर रिपोर्ट लिखाने आना।
लखनऊ मलिहाबाद में चोरों के हौसले बुलंद। आबादी से टच अहसन अजीज नई मार्केट के पीछे आज बीती रात चल रहा था।जागरण  जिसमे देखने गए हरीकिस्न मलिहाबाद कस्बा  निवासी बस्ती धनवंत राय की मोटरसाइकिल बजाज सिटी 100 हुई चोरी।लगभग सुबह 4 बजे जब घर जाने लगा तो उसने देखा की मोटरसाइकिल वहाँ से चोरी हो गईं । *भुक्तभोगी जब मलिहाबाद कोतवाली पर तहरीर लेकर पहुचता है।तो पीड़ित से कहा जाता की पहले स्वयम अपनी गाड़ी को तलासो जब न मिले तब तहरीर लेकर आना तब देखेंगे।
वही दूसरी ओर कोतवाली पुलिस से चंद दुरी पर चोरों ने लगभग 8 पोल के बिजली के तार को काट कर चोर चोरी कर ले गए।
मामला मलिहाबाद के फुरोज़पुर गांव का।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here