वेतन न मिलने पर गार्ड की हत्या कर लूटी थी बैटरियां, सरोजनीनगर हत्याकांड़ का हुआ खुलासा
लखनऊ । राजधानी के सरोजनी नगर क्षेत्र में टॉवर की बैटरियों की लूटकांड का पर्दाफाश बुधवार को एसपी उत्तरी शिवराम यादव ने किया । एसएसपी आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि टावर पर काम करने वाले महेंद्र सिंह ने 2 महीने का वेतन ना मिलने पर साथियों के साथ मिलकर गार्ड को मुंह में कपड़ा डालकर बंधक बनाया और 58 टावर बैटरी लूटकर ले गए। लूटकांड तथा हत्या में महेंद्र के साथ टावर पर नौकरी करने वाला एक साथी तथा दो कबाड़ी भी शामिल थे। सर्विलांस और सुरागरसी के जरिए गिरफ्तार हुए चुन्नू निवासी कृष्णा नगर, सज्जाद अली निवासी उन्नाव, महेंद्र सिंह निवासी सुल्तानपुर तथा नवीन यादव निवासी सुल्तानपुर के पास लूटी हुई 20 बैटरियां तीन मोबाइल फोन तथा 2490 रुपए नगद बरामद हुए हैं। गिरफ्तार हुए महेंद्र सिंह ने बताया कि कंपनी पिछले 2 महीने से उसका वेतन देने में लगातार आनाकानी कर रही थी इसलिए उसने साथियों के साथ मिलकर केवल लूट का योजना बनाई थी । महेंद्र के अनुसार वह पहले टावर के अंदर गया और बाद में उसने गेट खोलकर अपने साथियों को अंदर कर लिया । पूछताछ में बताया कि गार्ड को उन लोगों ने मुंह में कपड़ा डालकर हाथ पैर बांध दिए और उसके बाद बैटरियां लूट कर चले गए बाद में दम घुटने पर की मौत हो गई थी। लूटी गई 58 बैटरियों में से पुलिस ने 20 बैटरियां बरामद कर ली है । पुलिस ने 15 बैटरी हसीन कबाड़ी की दुकान से और पांच बैटरी चुन्नू कबाड़ी की दुकान से बरामद की है । चुन्नू ने बताया कि मुझे वह मोहसिन, रज्जाक, हसीन बार सज्जाद को 10 -10 हजार रुपए इसके अलावा बंटवारे में भी मिले थे । गिरफ्तार अभियुक्तों के अलावा सरोजिनी नगर पुलिस मोहित, रज्जाक और हसीन की मुस्तैदी से तलाश कर रही है । अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में पुलिस टीम के एसओ सुधाकर पांडे एसआई टाइम प्रमोद कुमार सिंह, एसआई संतोष सिंह, कांस्टेबल अरविंद सिंह, कांस्टेबल मुकेश सिंह, कॉस्टेबल विपिन तिवारी, कांस्टेबल मनीष यादव, कांस्टेबल सुरेंद्र सरोजिनी नगर थाने से मुख्य रुप में शामिल रहे।