Tuesday, May 7, 2024
spot_img
HomeMarqueeजनता के मिल रहे बेपनाह प्यार व समर्थन से विरोधियो के हौसले...

जनता के मिल रहे बेपनाह प्यार व समर्थन से विरोधियो के हौसले पस्त -मोहम्मद अयाज़ गुल्लू

join us-9918956492——————————
अपने व्हाट्सप्प ग्रुप में 9918956492 को जोड़े——— 
टाण्डा अम्बेडकरनगर।नगर निकाय चुनाव में किस्मत आजमा रही निर्दल प्रत्याशी शबाना नाज के पति मोहम्मद अयाज़ गुल्लू ने अपने कार्यालय में एक प्रेस वार्ता कर अपनी सामाजिक उपलब्धियों को गिनाने के साथ ही जानता से साथ देने की अपील किया।

टाण्डा नगर पालिका अध्यक्ष पद की निर्दल प्रत्याशी शबाना नाज के पति मोहम्मद अयाज़ गुल्लू ने पालिकाध्यक्ष पद पर अपनी दावेदारी पुख्ता करने और अपने सामाजिक कार्यो का बखान पत्रकार वार्ता के दौरान किया इस मौके पर मोहम्मद अयाज़ गुल्लू ने कहा की मै जनता के  दुःख दर्द में हर समय खड़ा रहा हूँ साथ ही टाण्डा नगर में आपसी भाईचारा कायम रहे इसके लिए भी भरसक प्रयास किया और अब जनता भी कहने लगी है की मोहम्मद अयाज़ गुल्लू जीतने के बाद कार्य करेगा ।सपा प्रदेश अध्यक्ष की चेतावनी पर जवाब देते हुए मोहम्मद अयाज़ गुल्लू ने कहा की यहाँ के कुछ बड़े नेता समाजवादी पार्टी को अपनी जागीर समझने लगे थे और सही बात हमारे नेता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तक नहीं पंहुचा रहे थे इसी लिए मैंने निर्दल चुनाव लड़ने का निर्णय लिया और मैंने तो समाजवादी पार्टी से टिकट माँगा ही नहीं।मोहम्मद अयाज़ गुल्लू ने विरोधियो पर तंज करते हुए कहा की बड़े बड़े नेता झूठ पर उतर आये है और जनता को गुमराह करना चाहते है इन नेताओ ने कभी कोई जनहित का कार्य ही नहीं किया है लेकिन आपका यह छोटा भाई लोहिया की विचारधारा को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है जिससे विरोधी घबड़ा गए है और हताश होकर अफवाह फैला रहे है लेकिन जनता अब इनकी सच्चाई को जान गई है।उन्होंने जनता से शबाना नाज को भारी बहुमत से विजयी बनाने की भी अपील किया इस मौके पर हाजी जावेद अंसारी  , मोहम्मद शाहिद एडवोकेट , अमजद खान , फिरोज अंसारी , नदीम अंसारी , तारिक खान ,क़ुतुब आलम , सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

https://www.youtube.com/watch?v=ij2i2REOvGo&t=27s


अवधनामा के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडियो के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular