चोर अलमारी ले गये रेलवे यार्ड में, आराम से ताला तोड़ कर चुराई नकदी और जेवरात

0
301

BRIJENDRA BAHADUR MAURYA……………………………….
आलमबाग में चोर अलमारी ले गये रेलवे यार्ड में, आराम से ताला तोड़ कर चुराई नकदी और जेवरात
सोती रही आलमबाग और रेलवे पुलिस

लखनऊ । राजधानी के आलमबाग क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के पीछे स्थित मुन्नवर बाग कालोनी में चोरों ने चोरी की दु:साहसिक घटना को अंजाम दे डाला । रविवार को कालोनी निवासी रेलवे कर्मचारी प्यारा देवी रात 10 बजे घर में ताला लगा कर ड्यूटी चली गयी । घर के बाकी सदस्य लखनऊ से बाहर गये हुए थे । चोरों ने मौका ताड़ कर उनकें मकान का ताला तोड़ दिया और हद तो तब हो गयी जब चोर गोदरेज की भारीभरकम अलमारी पास में स्थित रेलवे यार्ड में उठा ले गये । यार्ड में ले जा कर चोरों ने आराम से अलमारी का ताला तोड़ कर लगभग 23 हजार रुपये की नकदी, कीमती कपड़े और सोने चांदी के जेवरातों पर हाथ साफ कर दिया । सोमवार सुबह जब प्यारा देवी ड्यूटी से घर लौटी तो उन्हे चोरी का पता चला और तभी कालोनीवासियों ने पास ही स्थित यार्ड में एक टूटी हुई अलमारी पड़े होने की बात बताई । रेलवे यार्ड में जा कर जब उन्होनें अलमारी देखी तो उनकें होश उठ गये । पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर मामले की पड़ताल कर चुकी है ।
गौरतलब है कि रेलवे स्टेशन के पीछे रेलवे यार्ड में बड़ी संख्या में रेलवे के सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जाता है और आलमबाग थाने की दूरी भी यहॉ से कुछ मीटर की ही है । भारीभरकम अलमारी को कई लोगों ने मिल कर उठाया होगा और कुछ समय भी उनकें लगा होगा 200 मीटर दूर रेलवे यार्ड तक अलमारी पहुंचाने में ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here