खान के कदम पर चल रहे हैं शाहरूख खान.. फैंस के लिए!

0
96

कुछ ही समय पहले सलमान खान ने अपने फैंस को सरप्राइज दिया था, जब वे अपने स्पेशल मोबाइल एप्प Being In Touch के साथ सामने आए थे। अपने फैंस से डारेक्ट जुड़ने का यह सलमान खान का प्रयास दिल छूने वाला था। खैर यह एप्प लांच हुआ और हिट भी.. फैंस ने इसे बेहद पसंद किया
बहरहाल, लगता है कि शाहरूख खान भी अब अपने दोस्त दबंग खान के कदम पर आगे बढ़ रहे हैं। जी हां, इस महीने के अंत तक शाहरूख भी अपनी स्पेशल एप्प लांच करने वाले हैं। तो बस शाहरूख फैंस अब भी तैयार हो जाएं.. आपके फेवरिट सुपरस्टार से जुड़ी सारी खबरें पाने के लिए।

इस एप्प के जरीए फैंस को शाहरूख खान से जुड़ी सभी खास खबरें एक साथ मिल सकेगी। शाहरूख की तस्वीरें, उनकी फिल्में, ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम.. शाहरूख से जुड़ी सभी बातें एक जगह..

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here