ऐसा कोई काम चाइल्डलाइन नहीं करती है-

0
158

बृजेन्द्र बहादुर मौर्या की स्पेशल रिपोर्ट …………………..
सोशल मीडिया पर आपने अक्सर पढ़ा होगा की यदि आपके यहाँ शादी या किसी भी प्रकार का आयोजन होता है और उसमे यदि खाना बच जाता है तो आप 1098 यानी की चाइल्ड लाइन में फ़ोन करेंगे और वहा से एक टीम आएगी और खाना ले जाकर बच्चो में बांटेगी

आपकी जानकारी के लिए बता दे की ऐसा बिलकुल  नहीं है।  शादी विवाह समारोह के बचे हुए भोजन के लिए ऐसा कोई  काम चाइल्डलाइन नहीं करती है।

चाइल्डलाइन ने खुद अपनी वेब साइट पर इस बात का खंडन किया है की ऐसा कोई काम यह चाइल्डलाइन नहीं करती है इसके साथ ही यह भी लिखा है की चाइल्डलाइन का काम उन असहाय बच्चो को मदद करना है जिनके पास कोई सहारा नहीं होता है सिर्फ बेसहारा बच्चो की देखभाल के लिए ही यह संस्था  काम करती है।
चाइल्डलाइन पर चेतावनी सन्देश इस प्रकार है।
 
Warning : We understand there is a chain mail circulating that says – one should call up 1098 to pick up left over food after a party etc so that it is not wasted. This is not true. We are India ‘s only and most widespread Children’s phone emergency outreach service (1098) for children in need of care and protection. We do not pick up food or distribute food. This mail was not initiated by us, kindly do not circulate it. Your cooperation is appreciated.
खबर की पुष्टि करने के लिए आप खुद इस वेबसाइट पर जाकर देख सकते है
http://childlineindia.org.in/
खबर अच्छी लगी हो तो औरो को शेयर करे
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here