ए.ऍफ़.टी.बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने चौका नदी मुहाने को भू-माफियायों से खाली कराने की लिखित मांग की: विजय पाण्डेय

0
173

ABHISHEK CHATURVEDI………….
ए.ऍफ़.टी.बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने चौका नदी मुहाने को भू-माफियायों से खाली कराने की लिखित मांग की: विजय पाण्डेय  

विगत सप्ताह सीतापुर जनपद से भूतपूर्व सनिकों का एक प्रतिनिधि-मंडल ए.ऍफ़.टी. बार एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी विजय कुमार पाण्डेय से मिलकर चौका नदी मुहाने को खुलवाने की मदद का आग्रह किया था, विजय कुमार पाण्डेय ने उन्हें आश्वस्त किया था कि ए.ऍफ़.टी.बार मुहाने पर कब्जा जमाएँ भू-मफियायों से मुहाने को खाली कराने और चोका नदी के बेसिन को पुनः जल-प्रवाह के लिए सक्रिय करने के लिए इस संघर्ष में उनके साथ है और प्रशासन के सामने इस विषय को रखेंगे.           इसी क्रम में ए.ऍफ़.टी.बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी सीतापुर को पत्र लिखकर मांग की कि चौका नदी के मुहाने को भू-माफियायों के कब्जे से मुक्त कराकर उसके बेसिन को पुनः जल-प्रवाह के अनुकूल बनाया जाय जिससे जिले के बेहता,रेउसा, बिसवां, महमूदाबाद और रामपुर मथुरा ब्लाक में प्रति वर्ष आने वाली कृत्रिम बाद को रोंका जा सके जो, व्यापक जन-धन की हानि और संक्रामक बीमारियों के फैलने का कारण बनती है, महामंत्री ने बताया की मुहाने को खुलवाने के लिए ग्रामीणों ने स्थानीय सामाजिक संगठनो के माध्यम से लम्बे समय से संघर्षरत हैं लेकिन प्रशासन की उदासीनता और मिलीभगत के कारण उनको सफलता नहीं मिल सकी.                 

बार के वरिष्ठ अधिवक्ता और पूर्व महामंत्री डी.एस.तिवारी ने कहा कि हमने इस समस्या के समाधान के लिए जिलाधिकारी को अबगत करा दिया है यदि’ पन्द्रह दिन के अन्दर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया जाता है तो हम माननीय मुख्य सचिव् को इससे अवगत करायेंगे और अन्तः उच्च-न्यायलय का दरवाजा खटखटाएंगे, यह संघर्ष अब यहीं रुकने वाला नही है क्योंकि, इस प्रकार की गतिविधियों के प्रति उदासीनता माननीय उच्चतम-न्यायलय के दिशा-निर्देशों की खुली अवमानना है.संयुक्त-सचिव पंकज शुक्ला ने कहा कि हम इस संघर्ष के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, पूर्व कोषाध्यक्ष आर.चन्द्रा ने कहा कि हम सेना से जुड़े होने के कारण भूतपूर्व-सैनिकों की समस्यायों से सीधे जुड़ जाते हैं इसलिए पीछे हटने का सवाल ही नहीं उठता,        

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here