एक पत्नी ने अपने पति के नपुसंक होने का——

0
152
join us 9918956492
राजस्थान के जयपुर में ऐसी शर्मनाक घटना जिसको जानकर आपका सर शर्म से झुक जाएगा। एक पत्नी ने अपने पति के नपुसंक होने का मामला जयपुर के बजाज नगर थाने में दर्ज करवाया। अगले दिन कुछ पुलिसकर्मी जांच पड़ताल करने के लिए महिला के घर गए। महिला के पति से इस बारे में जानकारी लेकर पति से अकेले में मिलने के लिए बोला। उन पुलिसकर्मियों ने महिला के पति से रिश्वत लेकर मामला रफा-दफा करने की बात कही।
जानकारी के अनुसार महिला के घर पुलिसवालों के पंहुचने से लेकर उन्होनें वहा क्या किया, क्या बात की सब गुप्त सीसीटीवी कैमरे में कैद हो रही थी। उसी दौरान महिला के पति ने इस मामले को दबाने की बात कहते हुए एक लाख की रिश्वत दे दी। रिश्वत लेकर पुलिसवाले रवाना हो गए। इस बात को लेकर महिला काफी परेशान थी। तब महिला ने अपने पति से चुपचाप सीसीटीवी की फुटेज को डीसीपी को दिखाया।
फुटेज देखने के बाद डीसीपी ने तुरंत एक्शन लिया और दोनों पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई कर सस्पेंड कर दिया। उन्होनें कहा कि रिश्वत लेकर पुलिसवाले अपराधों का बढावा देते है। ऐसे पुलिसवालों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here