मऊ : हवस की आग मॆं इंसान किस हद्द तक गिर जाता है इसका उदाहरण मऊ जिले मॆं देखने को मिला।एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार और दिल दहला देने वाली घटना हुई जिसमे एक अधेड़ ने फूल जैसी सात साल की बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना डाला।
पूरा मामला मऊ जिले के थाना दक्षिण टोला क्षेत्र के प्यारेपुरा मोहल्ले में 40 वर्षीय युवक ने एक 7 वर्षीय बच्ची जो अपने दोस्त के घर जा रही थी की रास्ते में महफुजुर रहमान नामक 40 वर्षीय युवक उसको अपने घर जबरन उठा ले गया और फिर उसके साथ रेप करके जान से मारने की धमकी देकर छोड़ दिया। बच्ची ने ने घर में भय के मारे दो दिन तक कुछ नही कहा।दो दिन के बीत जाने से बाद जब बच्ची की माँ ने खून देखा तो उससे पूछने लगी और बच्ची से पूछा ।डरी सहमी बच्ची ने आपने साथ हुई हवानियत की घटना बताई जिसको सुनकर घर वालो के पैरो तले ज़मीन खिसक गई। घटना की सूचना परिजनों ने थाना ढक्षिण टोला में दी जिसके बाद पुलिस ने बच्ची को मेडिकल के लिए भेजकर आरोपी युवक को हिरासत में ले कर आवश्यक कारवाई कर रही है।
वही क्षेत्र के लोगो का कहना है की आरोपी युवक ऐसी हरकत कई बार कर चूका है, लेकिन इस बार पकड़ा गया।