लखनऊ।राजधानी के थाना काकोरी के अंतर्गत ग्राम सैथा के पास गोमती नदी में पिछले 3 माह से अवैध बालू खनन हो रहा।प्रशासनिक लापरवाही के कारण खनन माफिया के हौंसले बुलंद है और बिना रोक टोक के खनन जारी है। पूरी रात ट्रैक्टर ट्राली से अवैध रुप से लाखो की बालू का कारोबार फल फूल रहा है।गोमती नदी के अस्तित्व के खतरे मॆं पड़ने के साथ साथ प्रशासन के राजस्व का भी नुकसान हो रहा है। इस सम्बन्ध में काकोरी थानाध्यक्ष से बात कि गई तो तो उन्होंने जानकारी न होना का कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया और कहा की ये काम बन्द कराना खनन विभाग का है मेरा नही ।
Also read