brijendra bahadur maurya……….
शिक्षा का अधिकार कानून सख्ती से लागू किया जाये : संदीप पाण्डेय
विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं ने किया गांधी प्रतिमा पर धरना प्रदर्शन
अलग अलग क्षेत्रों में चलायेंगे अभियान, मांगे न मानी गयी तो घेरेंगे सीएम आवास
फ़ोटो- गांधी प्रतिमा पर प्रदर्शन करते लोग
लखनऊ । राजधानी में गुरुवार को नींव, अभिभावक मंच, बदलाव, खुदाई खिदमतगार, एक्शन फॉर सोशल जस्टिस, युवा शक्ति संगठन, आस्था किरन, बाल मंच, जन आंदोलनों का राष्ट्रीय समन्वय और सोशलिस्ट पार्टी (इण्डिया) ने अपनी मांगों को लेकर गांधी प्रतिमा, हजरतगंज पर धरना प्रदर्शन किया। धरने की प्रमुख मांगो में समान शिक्षा प्रणाली लागू करो ताकि प्रत्येक बच्चे को एक जैसी गुणवत्ता वाली शिक्षा मिल सके, इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल के 18 अगस्त 2015 के आदेश कि सभी सरकारी तनख्वाह पाने वालों के बच्चे अनिवार्य रूप से सरकारी विद्यालय में पढ़ें को लागू करो जिसके बिना सरकारी विद्यालयों की स्थिति सुधर नहीं सकती और गरीब के बच्चे को अच्छी शिक्षा नहीं मिल पा रही, निजी विद्यालयों का राष्ट्रीयकरण करो या कम से कम उनके प्रशासनिक हिस्से का सरकारीकरण हो और उनके कार्यालय में बेसिक शिक्षा अधिकारी या जिला विद्यालय निरीक्षक का अधिकारी यह सुनिश्चित करने के लिए बैठे कि सरकारी नियम कानूनों का पालन हो, शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु एक शिक्षा आयोग का गठन किया जाए। निजी विद्यालयों द्वारा लिए जाने वाले शुल्क पर अंकुश लगे, शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के तहत जो विद्यालय सरकार के नियम कानून मानने को तैयार नहीं, जैसे कि 25 प्रतिशत अलाभित व दुर्बल वर्ग के बच्चों के दाखिले के आदेश का न मानने पर, उनकी मान्यता रद्द की जाए। मशहूर एक्टीविस्ट संदीप पाण्डेय ने कहा कि उपर्युक्त संगठन इस अभियान को लखनऊ के विभिन्न इलाकों और विभिन्न जिलों में लेकर जाएंगे तथा 21 मई को चिनहट, 23 मई को बुद्धेश्वर, 24 मई को चित्रगुप्त नगर, कृष्णा नगर, 28 मई को उजरियांव, गोमती नगर में तथा 27 मई को उन्नाव व 12 जून को हरदोई में सभाओं अथवा प्रदर्शन के आयोजन के कार्यक्रम फिलहाल तय किए गए हैं। शीघ्र ही अभियान को अन्य इलाकों में भी ले जाया जाएगा। यदि उपयुक्त मांगें नहीं मानी जाती हैं तो 30 जून 2017 को मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा।
Also read