अपनी मांगों के समर्थन में फैक्ट्री पर श्रमिको संग भाकियू का धरना

0
162

अवधनामा ब्यूरो
———————
गोरखपुर/सहजनवा । गीडा स्थित एक फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारी व मजदूरो ने भाकियू के साथ मिलकर अपनी छः सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया । मंगलवार को गीडा सेक्टर 13 में स्थित विनायक फैक्ट्री पर मजदूरो व् भाकियू (भानु) ने संयुक्त रूप से धरना दिया । उनकी मांग थी की श्रमिको का वेतन श्रम विभाग द्वारा विधि व्यवस्था के तहत दिया जाये, मांसिक कार्य दिवस 26 दिन और प्रतिदिन आठ घण्टे निर्धारित किया जाये। पीएफ एवं सीएल की सुविधा दिया जाये, पहचान पत्र, उपस्थित रजिस्टर में हस्ताक्षर कराया जाए तथा दैनिक डायरी उपलब्ध कराई जाए। सीएल की सुविधा प्रतिवर्ष मिले । इस बावत विनायक फैक्ट्री के मैनेजर नन्द किशोर का कहना है फैक्ट्री पर धरना अवैध् है जिससे कार्य प्रभावित हो रहा है इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की जायेगी। इस दौरान परुषोत्तम चौबे, सुरेंद्र यादव, अजय कुमार मौर्य, अशोक कुमार, इंद्रजीत तिवारी, विनय कुमार, हरेंद्र ओझा, शमशेर बहादुर सिंह, रामहरख जितेंद्र यादव, रामप्रकाश, राजन पांडेय, सन्तोष सिंह व संदीप सहित अनेक लोग मौजूद थे।

https://youtu.be/yKxFu6jO1DI

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here