होटलों के चेकिंग अभियान में कई होटल हुए सीज

0
104

होटलों के चेकिंग अभियान में कई होटल हुए सीजलखनऊ ।कल चारबाग़ के दो होटलो मे लगी आग के बाद पुलिस ने ज़िला प्रशासन, एलडीए, नगर निगम के साथ मिलकर चारबाग़ मे दर्जनों होटल में चेकिंग अभियान चलाया।

साथ ही ssj होटल की दूसरी ब्रांच मेघा होटल को बिना फायर स्टूमेंट और मनको को नही पूरा करने के चलते पुलिस ने सील कर दिया। इसके साथ ही शक्ति होटल को भी पुलिस ने सील कर दिया है जोकि फायर मनको को पूरा नही कर रहा था। वही पुलिस ने दर्जनों होटलो को नोटिस भी थमा दिया है।

चारबाग में होटलों में लगी आग के बाद जिला प्रशासन के साथ पुलिस प्रशासन की भी नींद खुल गई जिसके चलते आनन-फानन में कल ही डीजीपी ने राजधानी में चल रहे बिना मानकों के होटलों पर चेकिंग अभियान चलाने की बात कही थी जिसको लेकर आज sp वेस्ट विकास चंद्र त्रिपाठी सीओ ,एस डीएम और फायर विभाग की टीम चारबाग में चल रहे दर्जनों होटलों पर छापेमारी की जिसमें कई होटलों को फायर की एनओसी ना होने के चलते सील किया गया साथ ही जिस होटल में आग लगी थी उसी होटल की दूसरी ब्रांच मेघा होटल को भी पुलिस ने मौके पर सील किया लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि जिस तरीके से आज पुलिस हरकत में आई है क्या वह अपने इस अभियान को लगातार  जारी रख पाती है कि नहीं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

सतीश संगम की रिपोर्ट 


अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबर

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here