समाजवादी पार्टी ने पहली बार अंसारी को छोड़ दूसरी बिरादरी पर जताया भरोसा

0
144
 Join us_9918956492____________

समाजवादी पार्टी ने पहली बार अंसारी को छोड़ दूसरी बिरादरी पर जताया भरोसा

टाण्डा अम्बेडकरनगर।नगर निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी ने पहली बार टाण्डा नगर पालिका अध्यक्ष पद का टिकट बुनकर बाहुल्य क्षेत्र होने के बाद भी दूसरी बिरादरी को देकर एक इतिहास कायम करने का काम किया है जिसकी चर्चा नगर में जोर शोर से हो रही है।
नगर निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए जहाँ सभी दलों के लोगो ने जातीय समीकरण को साधने के लिए जोर आजमाइश में लगी हुई है वही समाजवादी पार्टी ने जातीय समीकरण को तोड़ते हुए बुनकर बाहुल्य क्षेत्र में रंगरेज बिरादरी की रेहाना एडवोकेट को टिकट देकर एक इतिहास कायम किया है।बुनकर बाहुल्य क्षेत्र में लगभग 69  हजार मतदाता है जिसमे लगभग 30 हजार वोट अंसारी मतदाता है इसके अलावा टाण्डा नगर का इतिहास रहा है की नगर पालिका टाण्डा में सबसे ज्यादा दिनों तक कुर्सी सँभालने वाले हाजी हयात मोहम्मद अंसारी के बाद से जो भी पालिकाध्यक्ष हुए है सभी अंसारी बिरादरी के ही हुए है लेकिन इस बार समाजवादी पार्टी ने इस जातीय समीकरण की परवाह न करते हुए समाजवादी पार्टी ने लगभग पन्द्रह सौ वोट वाले रंगरेज बिरादरी की रेहाना एडवोकेट को टिकट देकर जातीय बन्धन को तोड़ने की कोशिश किया है हालांकि रेहाना एडवोकेट के पति डॉ दस्तगीर अहमद अंसारी बिरादरी के है लेकिन रेहाना एडवोकेट ने अपने चुनावी शपथ पत्र में जो हलफनामा दिया है उसके अनुसार वह रंगरेज बिरादरी की है जिसका 30 जून सन 2000 में बना जाति प्रमाणपत्र भी उन्होंने स्टेट इलेक्शन कमीशन को दिया है ।लेकिन अब देखना यह है की क्या रंगरेज बिरादरी की बहू को टाण्डा नगर के बुनकर बाहुल्य कस्बे के लोग पालिकाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाते है या नहीं यह तो एक दिसम्बर को ही पता चल पाएगा।

–————————————————————–

अवधनामा के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडियो के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here