सड़क दुर्घटना के ट्रक ड्राइवर की पीट-पीट कर हत्या करने वाले हुए गिरफ्तार

0
127
join us-9918956492 ————-
भदोही रिपोर्ट विपुल पाण्डेय
सड़क दुर्घटना के ट्रक ड्राइवर की पीट-पीट कर हत्या करने वाले हुए गिरफ्तार
भदोही मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की ट्रक से टक्कर हो जाने के कारण मृत्यु हो गई थी ।तत्पश्चात मौके पर मौजूद मृतक के परिजनों एवं मौजूद अज्ञात अन्य लोगों द्वारा ट्रक ड्राइवर को काफी मारपीट गया। जिससे मौके पर ही ट्रक ड्राइवर ललन सिंह की तत्काल मृत्यु हो गई थी ।सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल व्यक्ति की मृत्यु के संबंध में उनके परिजनों द्वारा तत्काल अभियोग पंजीकृत कराया गया था ।घटना में मृत्यु ट्रक ड्राइवर लल्लन सिंह ग्राम मझगँवा थाना  चील्ह जनपद मिर्जापुर के परिजनों ने भी थाने पर आकर घटना के संबंध में  3 एवं अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध हत्या करने के संबंध में तहरीर दी थी जिस संबंध में थाना ज्ञानपुर अंतर्गत मुo अo सo 296/17 धारा 302, 143, 434 भादवी पंजीकृत किया गया था।
 उक्त दोनो घटना के परिछेप्य में पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सचेन्द्र पटेल द्वारा ट्रक चालक की हत्या कारीत करने वाले के विरुद्ध करवाई करने का निर्देश दिया था ।जिसमे अपर  पुलिस अधीक्षक ज्ञानपुर श्री अजय  कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था ।विवेचना एवं सछ्यो से ज्ञात हुआ की सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की मृत्यु होने के पश्चात ट्रक ड्राइवर लल्लन सिंह को मृतक  के परिजन आसपास के व्यक्तियों द्वारा पकड़ लिया गया था ।पकडे जाने की  दशा में नियमानुसार पुलिस को सुपुर्द करना चाहिए था इनके द्वारा ऐसा न करके ट्रक ड्रायवर लल्लन सिंह को काफी मारा पीटा गया जिससे मौके पर मृत्यु हो गई जिसके पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी हुई है ।
दिनांक 21 मई 2017 को रात्रि में थाना ज्ञानपूर एवं स्वाट/सर्विसलांस टीम द्वारा घटना में सम्मिलित प्रकाश मे आये दो अभियुक्तों को मुरारीशंकर दिक्षित पुत्र विनोद शंकर दीक्षित व नितेश शंकर दिक्षित पुत्र शिवशंकर दीक्षित निवासी खरगपुर थाना ज्ञानपूर की गिरफ्तारी की गई है जिनका चलान कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु भेजा गया अभियुक्त की गिरफ्तारी गिरफ्तारी करने वाली टीम ज्ञानपूर प्रभारी निरीक्षक श्री अजय कुमार सिंह ,प्रभारी डीसीआरबी श्री अनिल कुमार ,अजय कुमार ,नवीन तिवारी ,राम बहादुर सिंह, कृष्ण बिहारी गिरी ,एचसीपी माया देवी,इंदु प्रकाश ,सचिन झा ।
—————————————————————————————————————-
अवध न्यूज़ के साथ आप भी रहे अपडेट हमे लाइक करे फेसबुक पर और फॉलो करे ट्विटर पर साथ ही हमारे वीडिओ के लिए यूट्यूब पर हमारा चैनल avadhnama सब्स्क्राइब करना न भूले अपना सुझाव हमे नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते है|
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here