शहर में 22 मैरिज हॉल अवैध घोषित,होगी कार्यवाही

0
141
जौनपुर: शहर से लेकर ग्रामीणांचल तक बिना पार्किंग, बिना रजिस्ट्रेशन और बिना किसी फायर एनओसी के सैकड़ों की संख्या में मैरेज हाल, होटल संचालित हो रहे हैं। इनकी वजह से हर रोज जाम लग रहा है और लोग जाम में फंसकर घंटों परेशान हो रहे हैं। सिटी मजिस्ट्रेट ने शहर के मैरेज हाल, होटल, मोटल का सर्वे कराया है। जिसमें 22 मैरेज हाल, होटल ऐसे पाए गए हैं जो मानक को पूरा नहीं कर रहे हैं। ऐसे में मैरेज हालों पर कार्रवाई की गाज गिर सकती है।
शहर से लेकर गांव तक जिसे जहां देखिए वहीं मैरेज हाल खोल रखा है। शादी विवाह के मौके पर वाहन सड़क पर ही खड़े हो जा रहे हैं और लोगों को घंटों जाम में फंसकर जूझना पड़ रहा है। शहर में प्रमुख सड़कों के किनारे 50 से अधिक मैरिज हाल, होटल हैं। इनका न तो कोई रजिस्ट्रेशन है और न ही पार्किंग की व्यवस्था है। और तो और मास्टर प्लान से इनका नक्शा भी पास नहीं है। फायर की एनओसी भी अधिकतर के पास नहीं है। बावजूद इसके लाखों की कमाई इनके द्वारा की जा रही है। कभी भी कोई हादसा इनके यहां हो सकती है। इन हादसों से निपटने का कोई इंतजाम नहीं है। सिटी मजिस्ट्रेट ने ऐसे 100 मैरेज हाल, होटल, धर्मशाला, मोटल की जांच कराई है। जिसमें 22 से अधिक ऐसे मैरेज हाल, होटल पाए गए हैं जो अवैध ढंग से संचालित हो रहे हैं। ऐसे ही मैरेज हाल जाम के कारण भी बने हैं। उदाहरण के तौर पर मछलीशहर पड़ाव से नईगंज रोड पर, वाजिदपुर से जेसीज तक, पॉलिटेक्निक से ओलंदगंज तक, कोतवाली से कुत्तूपुर तक, चहारसू से किला तक, किला से सिपाह के बीच, ओलंदगंज से बदलापुर पड़ाव आदि स्थानों पर शहर में मछलीशहर, मुंगराबादशाहपुर, शाहगंज, केराकत, बदलापुर, मड़ियाहूं ग्रामीणांचल में मैरेज हाल और होटल लोगों ने खोला तो है लेकिन मानक कम लोग ही पूरा कर रहे हैं।
कालेजो को बना दिया मैरेज हाल
जौनपुर शहर के कई नामी कालेज के संचालकों ने कालेज को भी मैरेज हाल बना दिया है। यहां बकायदे बुकिंग हो रही है। कालेज कैंपस का दुरूपयोग हो रहा है। जबकि नियम है कि कालेज परिसर को कामर्शियल के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जाएगा लेकिन कुछ लोगों ने इसे अपनी आमदनी का जरिया बना लिया है। इसकी वजह से जाम लगना आम बात हो गया है। प्रशासन भी सब कुछ जानकर चुप्पी साधे बैठा है।
अभियान चलाकर मैरेज हाल, होटल चिंहित किए गए हैं। अभी तक 22 ऐसे मैरेज हाल, होटल मिले हैं जो बिना किसी रजिस्ट्रेशन और एनओसी के चल रहे हैं। इन्हें नोटिस जारी की जाएगी और जवाब आने के बाद इनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
-योगानंद पांडेय, सिटी मजिस्ट्रेट
अजवद क़ासमी की रिपोर्ट 
———————————————————————————————————————
अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे 
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here