लोकसभा उपचुनाव पर बोले अब्बास अंसारी मायावती को दिया जीत का श्रेय

0
150

लोकसभा उपचुनाव पर बोले अब्बास अंसारी मायावती को दिया जीत का श्रेय

यूपी के लोकसभा चुनाव की जीत पर अब्बास अंसारी जीत का असली हक़दार बसपा सुप्रीमों मायावती को बताया।


अब्बास अंसारी का कहना है। कि बहन जी के कहने की वजह से बहुजन समाज पार्टी का सारा वोट बीजेपी के ख़िलाफ़ एक चट्टान बनकर खड़ा हो गया। जिसके कारण बीजेपी दोनों लोकसभा सीट हार गई।
और आपको ये भी बताता चलूँ कि ये दोनों लोकसभा सीट कोई सामान्य सीट नहीं थी। गोरखपुर की लोकसभा सीट से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ थे।
फूलपुर की सीट से उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या थे। मगर बसपा के चलते दोनों सीटों से बीजेपी को हाथ धोना पड़ा।
अब्बास अंसारी का कहना है। कि बहन मायावती नें आजके इस लोकसभा चुनाव में साम्प्रदायिक ताक़तों को हरा कर भारत की जनता को एक नया संदेश दिया है। कि अब साम्प्रदायिक ताक़तें ज़्यादा देरतक टिकने वाली नहीं हैं। और इनका अंत बसपा करेगी।
अब्बास अंसारी नें इस जीत की हार्दिक बधाई बहन मायावती को देते हुए कहा यूपी से साम्प्रदायिक ताक़तों को समाप्त करने और बीजेपी को हराने में बसपा मुख्य रूप से निभाई है।
अब्बास नें कहा कि बसपा दुवारा समर्थन से ही आज यूपी के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री अपनी सीट को बचा नहीं सके।
आपको बता दें अब्बास अंसारी बसपा विधायक मुख़्तार अंसारी के पुत्र हैं। जो बसपा की मुहिम को पूर्वांचल में तेज़ी से बढ़ा रहे हैं। और राजनीति में तेज़ी से एक उभरता हुआ बन रहे हैं। जिससे साम्प्रदायिकता को बढ़ावा देनें वालों की नींदे हराम हो गयी है।

अजवद क़ासमी की रिपोर्ट

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here