लेबर रूम में अब नहीं होगी वसूली
अधीक्षक ने लगवायी नोटिस,जारी किया मोबाइल नम्बर
मलिहाबाद,लखनऊ
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मलिहाबाद में इन दिनों जननी सुरक्षा योजना पटरी से उतरी हुई है। अधीक्षक,सीएमओं और उच्चाधिकारियों की कड़ी चेतावनी के बावजूद भी प्रसव कार्य में लगा हुआ स्टाफ अवैध धन वसूली और प्रसूताओं तथा तीमारदारों से दुव्यवहार करने से बाज नहीं आ रहा है।
विगत 5 जून को रसूलाबाद निवासी कौशल की पत्नी सीलम के नवजात शिशु की स्टाफ की लापरवाही से हुई दर्दनाक मौत पर गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा काटा था और अवैध धन वसूली तथा प्रसूता के साथ मारपीट व उत्पीड़न का आरोप लगाया था बाद में नवजात शिशु के शव को मलिहाबाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। परिजनों का आरोप था कि प्रसव के दौरान स्टाफ ने प्रसूता से मारपीट करने के साथ साथ शिशु को फर्श पर पटककर मार डाला था। अब तक पीएम रिपोर्ट न मिलने से अग्रिम कार्यवाही नहीं हो सकी है। इसके कुछ माह पूर्व कहला निवासी एक प्रसूता ने भी कमोवेश इसी तरह के आरोप लगाये थे। बाद में मामला रफा दफा कर दिया गया था।
सूत्र बताते हैं कि प्रसूताओं से धन वसूली और दुव्यवहार आम है जिसके घर वाले सुविधा शुल्क दे देते हैं उसकी देखभाल ठीक से होती है परन्तु जो परिवार सुविधा शुल्क नहीं दे पाते हैं उनके साथ दुव्यवहार किया जाना आम बात हो गयी है। इस विषय में अधीक्ष डा0 शाहिद रजा ने संज्ञान लेते हुए प्रसव कक्ष और स्टाफ डूयूटी रूम में तैनात स्टाफ से संबन्धित जानकारी प्रतिदिन डिस्पले बोर्ड पर अंकित करने और प्रसूताओं तथा तीमारदारों से अवैध धन वसूली और दुव्यवहार किये जाने की सूचना जन सामान्य से अपने मोबाइल नंम्बर 9532101726 पर सूचित करने की सूचना कई स्थानों पर चस्पा करवाई है साथ ही उन्होंने बताया कि डूयूटी रूम में जल्द ही सीसीटीवी कैमरा भी लगवाया जायेगा जिससे डयूटी रूम में मौजूद स्टाफ की गतिविधियों की पूरी रिकार्डिगं की जा सके। अधीक्षक द्वारा इन उपायों से शिकायतो ंमें कमी आने की संभावना व्यक्त की गयी है यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा कि स्टाफ की हरकतो ंपर कितना अंकुश लग पाता है।





