लखनऊ से रायबरेली तक बन रही डबल रेलवे लाइन का इंजन दौड़ा कर हुआ ट्रायल

0
142
लखनऊ से रायबरेली तक बन रही डबल रेलवे लाइन का इंजन दौड़ा कर हुआ ट्रायल
मोहनलालगंज।लखनऊ-रायबरेली तक बन रही डबल लाइन का काम कराने वाली रेलवे विकास प्राधिकरण की टीम ने ट्रायल के लिए निगोहा से गौरा तक बनी लाइन पर रेल इंजन को लेकर दौड़ाया जोकि ट्रायल सफल रहा।
इस दौरान डीआरएम रेलवे ने भी निरीक्षण किया।रेलवे विकास प्राधिकरण के आर एस चौधरी ने निगोहा से गौरा तक कि बनी डबल लाइन पर इंजन दौड़ाकर लाइन  चेकिंग के लिए रेल मंत्रालय से अनुमति का पत्र निगोहा एसएसओ को सौंपा था।जिस पर शुक्रवार शाम को रायबरेली से एक इंजन मंगवाकर प्राधिकरण की टीम ने 17.25 से 19.55 के बीच निगोहा रेलवे स्टेशन से गौरा गेट नम्बर 194 सी तक इंजन दौड़ाकर लाइन का ट्रायल लिया इस दौरान  निगोहा एसएसओ विनोद कुमार भी अपनी टीम के साथ पूरी निगरानी करते रहे।और जब लाइन का सफल ट्रायल हो गया तो रेलवे विकास प्राधिकरण की टीम ने निगोहा के एसएसओ की टीम को बधाई दी।
राघवेंद्र तिवारी की रिपोर्ट 
——————————————————————————————————————–
अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे 
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here