राज्यसभा चुनाव के बाद बीजेपी की यह पहली संसदीय बैठक

0
139
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे—-  

बीजेपी संसदीय दल की बैठक गुरुवार को संसद की लाइब्रेरी में हुई. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे थे. गुजरात राज्यसभा चुनाव के बाद बीजेपी की यह पहली संसदीय बैठक थी.


संसदीय दल की बैठक में पीएम ने तीन साल पूरे करने और पहली बार संसद आने पर अमित शाह को बधाई दी|

पीएम ने अगस्त 15 से 30 तक नवभारत निर्माण के लिए संकल्प से सिद्ध अभियान चलाने के लिए सभी विधयाकों, सांसदों और पार्टी के कार्यकर्ताओं से ऐलान किया. जैसे 42 से 47 तक देश में एक जागरण हुआ था और स्वतंत्रता प्राप्त की, ऐसे ही 17 से 22 तक नवभारत का निर्माण करेंगे. ये पूरे भारत में गूंज उतनी चाहिए और अथक परिश्रम होना चाहिए.

अनंत कुमार ने कहा, पीएम मोदी ने बीजेपी के संसदीय पार्टी की बैठक में सांसद के नाते पहली बार आने वाले अमित शाह का अभिवादन किया. एक सत्ताधारी पार्टी चलाना, राष्ट्रीय अभियान में रखना और संगठन चलाना चुनौती है. इसे अमित शाह बखूभी निभा रहे हैं.

बता दें कि पिछली संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री ने सदन में सांसदों की उपस्थिति का मुद्दा उठाया था. उन्होंने कड़ा संदेश देते हुए सांसदों को सदन में रहने के लिए कहा था.

https://www.youtube.com/watch?v=YLlPJE-deBw


अगर आपको यह समाचार पसंद आया हो तो अपने मित्रों को शेयर करना ना भूले
आप अपनी बात नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते है  
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here