योगी राज में बदमाशों का खौफ, बंदूक की बल पर उड़ाए लाखों के सामान

0
159
योगी राज में बदमाशों का खौफ, बंदूक की बल पर उड़ाए लाखों के सामान 
लखनऊ में बहु राष्ट्रीय कंपनी अपोली फार्मेसी के मेडिकल स्टोर पर सरेआम लूट का मामला सामने आया। जहा पर  तीन नकाब पोश बदमाशों ने मेडिकल स्टोर पर तम्मंच्चे के बल लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए  और पुलिस बेखबर रही। 
लखनऊ महानगर थाना क्षेत्र के छन्नी लाल चौराहे के समीप दिल्ली की अपोलो मेडिकल स्टोर की ब्रान्च मेंशनिवार शाम को  बेखौफ बदमाश तमंचे के बल पर मेडिकल स्टोर में मौजूद कर्मचरियों को कट्टे की बट से मारकर उनसे 35-40 हज़ार की रकम लूट कर फ़रार हो गए। यह घटना करीब साढ़े आठ बजे की है जब इलाके में चहल पहल रही फिर भी बदमाश असानी से लूट की वारदात को अंजाम देकर लखनऊ पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए फ़रार हो गए । घटना के बाद पुलिस को जब सूचना मिलती है उसके पुलिस खानापूर्ति करने घटना स्थल पहुंची  और छानबीन में जुटी। 
मेडिकल स्टोर के सुपर वाइज़र रमेश कुमार यादव ने बताया रात साढ़े आठ और नौ के बीच तीन बदमाश आते हैं और कट्टे के बल पर कर्मचरियों से मारपीट कर 35-40हज़ार की लूट कर फ़रार हो गए ।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here