यीशु ने भरतनाट्यम नृत्य की शिक्षा 2012 से मात्र 5 वर्ष की आयु में ही लेनी शुरू कर दी थी।

0
234

लखनऊ शहर अपनी नज़ाकत और अदबी व्यवहार के लिए ही नहीं जाना जाता है बल्कि यहाँ की कलाकारी के बारे में भी जाना जाता है। कलाकारी के उन्ही कलाकारों में से एक है येशु वर्मा।  आइये जानते है क्या ख़ास है इस कलाकार में 11 वर्षीय यीशु वर्मा का जन्म 2 अगस्त 2007 को लखनऊ में हुआ था।          यीशु ने भरतनाट्यम नृत्य की शिक्षा 2012 से मात्र 5 वर्ष की आयु में ही लेनी शुरू कर दी थी। अब वह भरतनाट्यम में सीनियर डिप्लोमा कर चुकी हैं। उन्होंने अपनी प्रथम प्रस्तुति 5 वर्ष की आयु में 26-12-2012 को गणेश वंदना से की थी ।     

 लखनऊ के अतिरिक्त वह भोपाल के IISER इंस्टीट्यूट ,इलाहाबाद, शाहजहांपुर, बाराबंकी आदि में प्रस्तुतियां दे चुकी हैं। वह लगभग 62 नृत्य प्रतियोगिताओं में विजेता व उपविजेता रहीं हैं। जिनमें मुख्यतः प्रयाग संगीत समिति द्वारा आयोजित अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता, पंचम अखिल भारतीय रंग महोत्सव शाहजहांपुर, युवा महोत्सव , उत्तराखंड महोत्सव, up महोत्सव, बाल उत्सव आदि हैं।      इसके अतिरिक्त युवा महोत्सव, खादी महोत्सव, उत्तरायणी कौथुकी महोत्सव, up महोत्सव जैसे मंचो पर अपनी प्रस्तुतियां दे चुकी हैं।     महामहिम राज्यपाल श्री रामनाईक जी,माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी, केबिनेट मंत्री श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी जी, श्री बृजेश पाठक जी, महापौर लखनऊ श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी, जिलाधिकारी श्री कौशलराज जी,जिलाधिकारी श्री जी.एस. प्रियदर्शी जी के सामने अपनी नृत्य प्रस्तुतियां दे चुकी हैं।     यीशु को रानी बिटिया अवार्ड, बाल अवध रत्न, कमला मेमोरियल अवार्ड आदि से सम्मानित हो चुकी हैं।       इसके अतिरिक्त यीशु पढ़ाई में भी अव्वल हैं।अनेक हैंडराइटिंग प्रतियोगिता, ड्राइंग प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, कोलाज मेकिंग, कार्ड मेकिंग,कार्टून मेकिंग आदि में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुकी हैं।     अब तक हर वर्ष 90% से अधिक नम्बरों से उत्तीर्ण होती रही हैं। हैंड राइटिंग ओलम्पियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। spell be में अन्तर्विद्यालय स्तर पर चयनित हुई हैं तथा इसी वर्ष ब्रेन-ओ-ब्रेन प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर सिल्वर टॉपर बनी हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here