म्यांमार सरकार के संरक्षण में चल रही बरबता और मुस्लिम नरसंहार

0
199

sateesh sangam
रोहिंगया मुसलमानों के हालात पर म्यांमार सरकार के खिलाफ लोगों में रोष ।

म्यांमार में रहने वाले रोहिंगया मुसलमानों के हालात पर म्यांमार सरकार के विरोध में कई समाजिक संगठनों ने मिलकर राष्ट्रीय सामाजिक कार्यकर्ता संगठन की अध्यक्षता में प्रदर्शन कर लखनऊ प्रशासन को ग्यापन दिया।


लखनऊ के गांधी प्रतिमा के पास म्यांमार सरकार के खिलाफ नाराजगी प्रकट करते हुए लोगों ने रोहिंगया मुसलमानों के न्याय के लिए इन्साफ़ मांगी।
नगर परिषद के अध्यक्ष रफी अख्तर ने बताया कि म्यांमार के हालात दुनिया के सामने खुली किताब की तरह है जहाँ मानवता को शर्मसार करने वाली कहानियाँ म्यांमार सरकार की पाबंदियों व मीडिया पर रोक के बाद भी किसी न किसी प्रकार से दुनिया के सामने आ रही है।
म्यांमार की फौज पैरा मिलिट्री फोर्स और कट्टर पंथी बौद्ध सरकार के संरक्षण में रोहिंगया मुसलमानों का नरसंहार कर रहें है। छोटे-छोटे मासूम बच्चों की हत्या की जा रही है महिलाओं के साथ बलात्कार किया जा रहा है।जो बहुत ही शर्मनाक है।


वही प्रदर्शन में मौजूद लोगों ने बताया कि म्यांमार सरकार के संरक्षण में चल रही बरबता और मुस्लिम नरसंहार को लेकर रोष व्यक्त किया।
आगे बताया कि अगर इसे न रोका गया तो हम सब मिलकर भारत में स्थित म्यांमार के दूतावास व अन्य प्रतिष्ठिनो पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here