SATEESH SANGAM———
मात्र एक महीने में सीसीटीवी कैमरा हुआ खराब
राज्य सरकार की एक बड़ी लापरवाही सामने आयी जहां दिखावटी सीसीटीवी कैमरा लगाकर लाखों रूपए का घोटाला देखने को मिला। यह सीसीटीवी कैमरा लगने के ठीक 1 महीने बाद खराब हो गया जिसकी मरम्मत हो रही है।
अभी पिछले महीनों की बता हैं जहा पर यूपी सरकार ने 15 अगस्त के पहले सुरछा को मद्देनजर रखते हुए राजधानी लखनऊ में विधानसभा से लेकर मुख्यमंत्री आवास तक सीसीटीवी कैमरे लगवाये
ताकि कोई व्यक्ति आपत्ति जनक वस्तुओं को लेकर विधानसभा के आस पास न जाए जिससे राज्य की सबसे बड़ी सुरछा वाली जगह को नुकसान पहुंचे
आप को बता दे कि यह सीसीटीवी कैमरा सचिवालय में मिले आपत्तिजनक वस्तुओं के बाद से लगाया गया। जिससे फिर कभी कोई व्यक्ति आपत्तिजनक वस्तुओं को लेकर विधानसभा के अन्दर न पहुंच पाये।
पर ऐसा कुछ भी नहीं है ऐसी न जाने कितने फर्जीवाड़े की वस्तुएं लगाई जाती है जिसके जरिए करोड़ो के आमदनी को दबा लिया जाता है। और ऐसे ही न जाने कितने चिजों को दिखाकर आम नागरिक को वेवखुफ बनाकर पैसा लुटा जाता है।
https://www.youtube.com/watch?v=WibAR5bvXQM