बीटेक के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रामा में मौत

0
88

बीटेक के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रामा में मौतपिता ने दोस्तों पर मारपीट और हत्या किये जाने का लगाया आरोप


मोहनलालगंज।26मई निगोहां थाना क्षेत्र के शेरपुर लवल गांव के पास स्थित बाबू सुन्दर सिंह इंजीनियरिंग कालेज मे बी टेक प्रथम वर्ष का छात्र की सन्दिग्ध परिस्थितियों में इलाज के दौरान ट्रामा मे मौत हो गयी।मृतक छात्र के दोस्तो द्वारा परिवारजनों को सूचना दी गई मौके पर पहुंचे पिता ने अपने बेटे की दोस्तो द्वारा हत्या की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस को नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी है।मिली जानकारी के अनुसार निगोहा थाना क्षेत्र के शेरपुर लवल गांव में स्थित बाबू सुंदर सिंह इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रथम वर्ष बीटेक का छात्र मोहम्मद रब्बानी ने बृहस्पतिवार की देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली बगल के रूम में रह रहे दोस्तो को इस बात की भनक लगी तो आनन फानन कमरे का दरवाजा तोड कर फंदे से लटक रहे छात्र को उतारा तो देखा उसकी सांसे चल रही थी तब उसे ट्रामा सेंटर लेकर भर्ती कराया जहा डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।फिर मृतक के दोस्तो ने उसके पिता को सूचना दी कि आपका बेटा बीमार है ट्रामा मे भर्ती है तब पिता नसीर अंसारी निवासी 546/522 गोपाल पुरवा थाना महानगर का निवासी ट्रामा पहुंचे तो देखा उसके बेटे की सांसे थम चुकी थी। मृतक के पिता नसीर ने बताया की उसका बेटा रव्वानी (20) निगोहां के राजेन्द्र गुप्ता के मकान में किराये पर रहकर बाबू सुंदर सिंह इंजीनियरिंग कॉलेज से बी टेक प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था।बृहस्पतिवार रात लगभग 10 बजे उसके बेटे के साथी अभिषेक सिंह, मनजीत सिंह, विकास कुमार,रजनीकांत, व छात्रा मोहिता द्वारा उसे फोन करके सूचना दी गयी की आपका बेटा रव्वानी बीमार है जिसे ट्रॉमा सेंटर लाया गया है यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।जहां पर मृतक के पिता ने अपने बेटे के उक्त दोस्तो पर मारपीट के बाद हत्या किये जाने की बात करते हुए पुलिस को तहरीर दी है। निगोहां पुलिस ने बताया की मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी है पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।

https://www.youtube.com/watch?v=EDLtmFX4w9o


अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे 
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here