बड़े पैमाने पर एसपी स्तर के पुलिस अधिकारियों का हुआ तबादला, देखे किसको मिला कौन सा

0
183

BRIJENDRA BAHADUR MAURYA……………..
बड़े पैमाने पर एसपी स्तर के पुलिस अधिकारियों का हुआ तबादला,

लखनऊ । सूबे की बिगड़ती कानून व्यवस्था को बनायें रखने के लिये योगी सरकार ऐडी चोटी का जोर लगा रही है परंतु अपराधियों पर लगाम कसने में ये सरकार कामयाब नहीं हो पा रही है । जिस कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा समाजवादी पार्टी को कोसती नज़र आती थीं उसी कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी नजरें चुराती दिखाई दे रही है । अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये सूबे की पुलिस में बड़ा फेरबदल शनिवार को किया गया । प्रदेश के एसपी स्तर के अधिकारियों का बड़े पैमाने पर तबादला कर सरकार ने अपराधों पर रोक लगाने का प्रयास किया है । स्थानांतरित हुए पुलिस में राजधारी चौरसिया एसपी सिटी बिजनौर, शशि शेखर एसपी प्रोटोकॉल लखनऊ, जयप्रकाश एसपी पश्चिम लखनऊ, विजय पाल सिंह एएसपी बलिया, जितेंद्र श्रीवास्तव एसपी क्राइम कानपुर, अनिल कुमार एसपी ग्रामीण बुलंदशहर, बंसत लाल एएसपी प्रतापगढ़, सुरेंद्र प्रताप सिंह एएसपी दक्षिणी सीतापुर, अरुण कुमार एएसपी सोनभद्र, पुत्तू राम एएसपी श्रावस्ती, राम अभिलाष त्रिपाठी एसपी सिटी, रामनयन यादव एएसपी ट्रैफिक आगरा, राम सुरेश यादव एएसपी देवरिया, विनीत भटनागर एसपी सिटी, हरेन्द्र प्रताप एसपी सिटी आजमगढ़, आशुतोष शुक्ला एएसपी मिर्जापुप, राजेश्वर सिंह एसपी क्राइम बरेली, राहुल मिठास एसपी दक्षिणांचल विद्युत निगम आगरा, प्रतीप गुप्ता उपसेनानायक 9वीं पीएसी मुरादाबाद, अशोक कुमार एएसपी सिद्धार्थनगर, राममूरत यादव एसपी ग्रामीण बदायूं, संजय राय एएसपी हाथरस, राजीव नारायण मिश्रा एएसपी हापुड़, नरेंद्र कुमार सिंह एसपी ग्रामीण मुरादाबाद, रामनयन यादव एएसपी ट्रैफिक आगरा, दिनेश यादव एसपी सिटी मेरठ, नेपाल सिंह एएसपी फतेहगढ़, आशुतोष शुक्ला एएसपी महराजगंज, अरविंद मिश्रा एएसपी सिद्धार्थनगर, चंद्र प्रकाश शुक्ला एएसपी गाजीपुर, अनिल कुमार सिंह एएसपी भदोही, कुलदीप सिंह एसपी ग्रामीण झांसी, देवेंद्र नाथ एएसपी संतकबीरनगर, कमल किशोर एसपी सिटी बदायूं, सुरेंद्र प्रताप सिंह एएसपी ग्रामीण बदायूं, अशोक कुमार एसपी प्रोटोकॉल इलाहाबाद तथा ब्रजेश कुमार मिश्रा एसपी क्राइम इलाहाबाद बनाए गए है ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here