प्लास्टिक के गोदाम में लगी आग से लाखों का सामान जलकर राख

0
150
मथुरा। थाना गोविंद नगर क्षेत्र के डीग गेट, दरेसी रोड, होटल हिंदुस्तान के पीछे कबाड़ी का गोदाम में लगी भीषण आग
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां नहीं बुझ पा रही है आग
  स्पष्ट हो कि दरेसी रोड पर कबाड़ियों के कई गोदाम हैं इसी में से एक साबिर कबाड़ी के गोदाम जिसमें प्लास्टिक आदि का सामान रखा हुआ था
गोदाम से ही सटे हुए Reliance  कंपनी का  टावर व जनरेटर रखा हुअा है,
वहीं पास में 11000 केबीए की विद्युत लाइन और उसका ट्रांसफार्मर भी रखा हुआ है
मगर सुरक्षा के कोई उपाय अभी तक नहीं थे।
मगर प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। आज लगभग 3:15 बजे आग लगी।
 जिसमें धीरे-धीरे भयंकर रूप धारण कर लिया और एक-एक करके आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई मगर आग की लपटे तेजी से फैलकर पूरे गाेदाम पर फैल गयी। मौके पर कई थानों का पुलिस फोर्स और मथुरा जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएसपी प्रभाकर चौधरी आग का जायेजा लेने पहुंचे।
मुस्लिम बहुल घनी आबादी क्षेत्र में  साबिर कबाड़िया का गोदाम है। जिसकाे तैय्यब नामक व्यक्ति ने किराए पर ले रखा था। बताया जाता है कि आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया है।
 लगभग 2 घंटे बाद आधा दर्जन से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने  नागरिकों के सहयोग से  आग बुझाई ।
 आग लगने से चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया और दरेसी रोड पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।
जिला प्रभारी शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट
————————————————————————————————————————-
अगर आप भी चाहते है अपने मोबाइल पर खबर तो तुरंत इस 9918956492 नंबर को अपने फ़ोन में अवधनामा के नाम से सेव करे और हमे व्हाट्सप्प कर अपना नाम और जिला बताये और पाए अपने फोन पर लेटेस्ट खबरे 
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here